Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

जिलाधिकारी ने किया बसंतपुर व पिपरौली बूथों का निरीक्षण, बीएलओ को लगाई फटकार, दिए कड़े निर्देश -NN81

 आईडी कार्ड न पहनने पर बीएलओ पर कार्रवाई, डीएम ने दिए सख्त निर्देश



बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को विकासखंड हनुमानगंज के अंतर्गत ग्राम बसंतपुर में बूथ संख्या 15, 13 तथा पिपरौली के बूथ संख्या 12 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता गणना प्रपत्र (फॉर्म) के एकत्रीकरण की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बूथों पर तैनात बीएलओ मीरा देवी और माया यादव से जिलाधिकारी ने पूछा कि अब तक कितने फॉर्म एकत्र किए गए हैं और कितने शेष हैं। मौके पर बीएलओ मीरा देवी ने बताया कि बूथ संख्या 15 पर कुल 936 मतदाताओं में से 450 फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं। वहीं बीएलओ माया यादव ने बताया कि उनके बूथ पर कुल 1000 मतदाताओं में से 440 मतदाताओं के फॉर्म अब तक एकत्र हुए हैं। आईडी कार्ड न पहनने पर जिलाधिकारी ने बीएलओ मीरा देवी को कड़ी फटकार लगाई और एसडीएम को निर्देश दिया कि उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने दोनों बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपनी आईडी कार्ड और सरकारी झोला अनिवार्य रूप से धारण करके ही ड्यूटी करें।


जिलाधिकारी ने दोनों बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि गणना प्रपत्र 100 प्रतिशत एकत्र करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वयं बीएलओ के मोबाइल में स्कैन करके प्रक्रिया भी दिखायी और बीएलओ से कहा कि वे मतदाताओं को जागरूक करें कि यदि किसी को फॉर्म भरने में कठिनाई हो तो फॉर्म भरने की जिम्मेदारी बीएलओ की होगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes