Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

जिले में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता: महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम - NN81



एमसीबी (छ.ग.)                  

रिपोर्ट - मनीराम सोनी   

एमसीबी/10 नवम्बर 2025 खेल के मैदान में जब बेटियाँ उतरती हैं तो जीत सिर्फ पदकों की नहीं होती, बल्कि आत्मविश्वास, साहस और नारी शक्ति के उत्कर्ष की होती है। इसी संदेश को साकार करते हुए जिला प्रशासन एवं खेल तथा युवा कल्याण विभाग मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के तत्वावधान में वर्ष 2025-26 की जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसने पूरे जिले में उत्साह, जोश और खेल भावना का अद्भुत वातावरण बना दिया। मुख्य आयोजन स्थल सेंट पैट्रिक स्कूल चौघड़ा-मनेन्द्रगढ़ रहा, जहाँ एथलेटिक्स,वॉलीबॉल और खो-खो प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इसके साथ ही कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन अम्बेडकर भवन झगराखंड में, वेटलिफ्टिंग का मुकाबला लेदरी में बैडमिंटन की रोमांचक भिड़ंत इनडोर हॉल में, बास्केटबॉल मैच  DWPS में और रस्साकशी का आयोजन सेंट पैट्रिक परिसर में हुआ। हर मैदान पर खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था, मानो हर बेटी यह संदेश दे रही थी कि अब हम किसी से कम नहीं।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष , पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह, डिप्टी कलेक्टर इन्दिरा मिश्रा और सरपंच चौघड़ा मानकुंवर उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी  भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। सभी अतिथियों ने खेल मैदान में उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह ने कहा कि महिला खेल महोत्सव का आयोजन जिले के लिए गौरव की बात है क्योंकि इसमें जिले के सभी विकासखंडों की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम खेल के अलग-अलग स्तरों से गुजरते हैं, वैसे-वैसे हम हरेक चीजों को और बारीकी से समझते जाते हैं और धीरे-धीरे बड़े स्तर तक पहुँचते हैं। निरंतर प्रयास और मेहनत ही हमारी पहचान बनती है। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य की ओर लगातार प्रयासरत रहने का संदेश देते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

प्रतिमा यादव ने कहा कि आज हमारी बेटियाँ हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। नारी शक्ति अब किसी सीमा में बंधी नहीं है। आप सभी अपने परिश्रम और लगन से अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करें। शिक्षा और खेल दोनों ही क्षेत्रों में संतुलन बनाकर आगे बढ़ें, यही आपकी असली जीत होगी।

9 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रतिभाओं ने दिखाया शानदार कौशल

इस वर्ग की प्रतियोगिताओं में युवा खिलाड़ियों की फुर्ती, अनुशासन और जोश ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एथलेटिक्स में खड़गवां की सुष्मिता ने 100 मीटर और 400 मीटर दोनों दौड़ों में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना दबदबा कायम रखा। भरतपुर की सपना और अंजली सिंह तथा मनेन्द्रगढ़ की पूनम सिंह ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। तवा फेंक में खड़गवां की कृष्णा ने प्रथम स्थान, मनेन्द्रगढ़ की संस्कृती भगत ने द्वितीय और भरतपुर की प्रियंका कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती (50 किग्रा) वर्ग में भरतपुर की वंदना सिंह विजेता रहीं। वेटलिफ्टिंग में मनेन्द्रगढ़ की वंशिका और ऋषिका ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि खड़गवां की सृष्टि राय द्वितीय स्थान पर रहीं। बैडमिंटन (सिंगल्स) में भरतपुर की सना परवीन ने खिताब जीता, जबकि डबल्स में खड़गवां की आशू साहू और नैंसी की जोड़ी ने पहला स्थान प्राप्त किया। टीम खेलों में भरतपुर की खो-खो टीम विजेता रही और खड़गवां उपविजेता रही। हॉकी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (ई) मनेन्द्रगढ़ की टीम ने विजेता का ताज पहना। वॉलीबॉल में मनेन्द्रगढ़ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि खड़गवां की टीम उपविजेता रही। बास्केटबॉल में डी.डब्ल्यू.पी.एस. मनेन्द्रगढ़ की टीम विजेता रही, वहीं रस्साकशी में भरतपुर की टीम ने जीत दर्ज की और खड़गवां की टीम उपविजेता बनी 18 से 35 वर्ष वायु वर्ग के अनुभव और जुनून का रहा संगम इस वर्ग में परिपक्व महिला खिलाड़ियों ने अपनी कुशलता और अनुभव का शानदार प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स में भरतपुर की रीता ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता जबकि 400 मीटर दौड़ में खड़गवां की सुमन प्रथम स्थान पर रहीं। भरतपुर की गायत्री सिंह और मनेन्द्रगढ़ की प्रतिमा क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। तवा फेंक में खड़गवां की पार्वती ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया जबकि मनेन्द्रगढ़ की कविता द्वितीय और भरतपुर की सविता तृतीय रहीं। कुश्ती (50 किग्रा) वर्ग में मनेन्द्रगढ़ की सत्या यादव विजेता बनीं। वेटलिफ्टिंग में खड़गवां की साभ्मी श्रीवास्तव ने 45 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि भरतपुर की गीता द्वितीय स्थान पर रहीं। 49 किग्रा वर्ग में मनेन्द्रगढ़ की रजनी प्रथम स्थान पर रहीं। बैडमिंटन सिंगल्स में खड़गवां की दुर्गा ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि मनेन्द्रगढ़ की वर्षा द्वितीय और भरतपुर की शगुन तृतीय स्थान पर रहीं। डबल्स मुकाबले में खड़गवां की दुर्गा और निकिता की जोड़ी विजेता बनी जबकि मनेन्द्रगढ़ की मीरा और अंकिता की जोड़ी उपविजेता रही। टीम खेलों में खो-खो और वॉलीबॉल दोनों में खड़गवां की टीम ने विजेता का खिताब जीता, जबकि मनेन्द्रगढ़ की टीम उपविजेता रही। रस्साकशी में मनेन्द्रगढ़ की टीम ने बाजी मारी और खड़गवां को उपविजेता का स्थान मिला।

सुनियोजित व्यवस्था और सफल आयोजन ने सबका जीता दिल

इस पूरे आयोजन की सफलता में जिला प्रशासन की टीम और स्थानीय खेल प्रेमियों का विशेष योगदान रहा। आयोजन को सफल बनाने में किशोर दास, सुमित जायसवाल, अनीता तिर्की, श्रीमती पूजा सिंह, निकिता थापा, रणधीर ठाकुर, केमेन्द्र साहू, फोमेश्वर साहू और मिलेश खलखो का अहम योगदान रहा। प्रतियोगिता का संचालन जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद जायसवाल के मार्गदर्शन में हुआ जबकि मंच संचालन शिव कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभा के प्रदर्शन का मंच बनी बल्कि महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और खेल भावना का प्रतीक भी बनी। इससे जिले की खेल संस्कृति को नई ऊर्जा और दिशा मिली। बेटियों ने यह साबित किया कि जब अवसर और विश्वास मिले तो वे हर क्षेत्र में उत्कृष्टता का नया इतिहास रच सकती हैl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes