Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

पन्ना पुलिस द्वारा फरार 10 हजार के इनामी आरोपी को रेल्वे स्टेशन सतना से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल - NN81


रोशनी सिंह पन्ना-

पन्ना पुलिस ने सलेहा थाना क्षेत्र के एक गंभीर दुष्कर्म प्रकरण में फरार चल रहे ₹10 हजार के इनामी आरोपी अब्बास अली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

दिनांक 25.03.2025 को गुम इंसान क्रमांक 10/25 में दस्तयाब हुई महिला से कथन लिए गए, जिनमें उसने बताया कि आरोपी अब्बास अली निवासी सनौरा थाना गुनौर जिला पन्ना ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया तथा जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद आरोपी उसे रीवा और फिर मुंबई ले जाकर किराए के मकान मे ऱखा जहां आरोपी द्वारा बार-बार दुष्कर्म किया गया। महिला के कथनों के आधार पर थाना सलेहा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


      मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू ने मामले मे कायमी दिनांक से फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये साथ हि पुलिस अधीक्षक पन्ना दावारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये ₹10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री वंदना चौहान एवं एस.डी.ओ.पी. अजाक राजेन्द्र मोहन दुवे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सलेहा बलबीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

उक्त पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल पन्ना की मदद ली गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

दिनांक 10.11.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दिल्ली भागने की फिराक में सतना रेलवे स्टेशन पर मौजूद है।

सूचना की पुष्टि के बाद गठित टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को रेलवे स्टेशन सतना से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया।

नाम पता आरोपी- अब्बास अली पिता शेख किस्मतदीन आयु 31 वर्ष निवासी ग्राम सनौरा, थाना सलेहा, जिला पन्ना (म.प्र.)

सराहनीय योगदान- थाना प्रभारी उप निरीक्षक बलबीर सिंह, सउनि भैयामन सिंह, प्रधान आरक्षक विपिन पाण्डेय, आरक्षक आदित्य कुशवाहा, राजेश प्रजापति, बबलू पटेल, भरत पाण्डेय, जीतेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes