लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 18 नवम्बर 2025// जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने की। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न विकास एवं निर्माणाधीन कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा जिले में निर्माणाधीन एवं अधूरे भवनों को माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ममगाईं ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने विशेष रूप से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति पर तेज गति से काम करने पर जोर दिया, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुँच सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए, नियमित रूप से स्थल निरीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने नियद नेल्लानार क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने स्कूल विभाग के अधीन निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शैक्षणिक ढांचे से जुड़े कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। बैठक में उन्होंने धान विक्रय हेतु कृषक पंजीयन का सत्यापन समय पर करवाने पर भी जोर दिया। इसके साथ ही कलेक्टर ने विभिन्न विभागों से सरकार को प्रेषित किए जाने वाले महत्वपूर्ण प्रतिवेदनों और आंकड़ों की समीक्षा की। इनमें वामपंथी उग्रवादी हिंसा में मृत व घायल नागरिकों का विवरण, आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण प्रतिवेदन, शालाओं में शिक्षकों की उपस्थिति, पेंशन, जीपीएफ, ग्रेच्यूटी एवं एरियर प्रकरणों का समाधान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण, आधार नामांकन एवं अद्यतन सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु अतिरिक्त आधार ऑपरेटरों की तैनाती, पीडब्ल्यूडी द्वारा संचालित सड़कों के निर्माण कार्यों की प्रगति शामिल थे।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, विद्युत कनेक्शन तथा आवेदकों के राशन कार्ड से संबंधित प्रकरणों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सांसद एवं विधायक निधि से संचालित निर्माण कार्यों में तेजी लाने के भी स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब जनहित के विपरीत है, इसलिए सभी एजेंसियां निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत वन पट्टाधारी एवं पी.व्ही.टी.जी.कृषकों की पात्रता जांच की स्थिति पर चर्चा की गई। साथ ही गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पैरा परिवहन व्यय की समीक्षा भी की गई, जिसमें आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। जिले में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने पर विशेष बल देते हुए कलेक्टर ममगाईं ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें।
बैठक में सीएसआर परियोजनाओं, आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण तथा जाति, निवास, आय और जन्म प्रमाणपत्र वितरण की प्रगति पर विशेष चर्चा की गई। कलेक्टर ममगाईं ने मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य, राशन व आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं, अनुकंपा नियुक्ति, ग्राम पंचायत झारावाही में मूलभूत सुविधा, राशन कार्ड, फसल बीमा में अनियमितताओं तथा भूमि रजिस्ट्री विवादों के मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुविधाओं और बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों में समयबद्ध समाधान अनिवार्य है। बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड ई-केवाईसी, खाद्यान्न भंडारण, उचित मूल्य दुकान भवन निर्माण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड तथा सहकार से समृद्धि योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग अपने लक्ष्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें और जनता को योजनाओं का लाभ सुचारु रूप से मिल सके, यह सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डॉ. सुमित गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डीके कोशले, सुनिल कुमार सोनपिपरे, सहायक आयुक्त डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
