दिनांक 12 नवंबर 2025 को गडचिरोली विधानसभा क्षेत्र के रेगडी–हलदवाही जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत मौजा पलसपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रणय भाऊ खुणे ने श्यामनगर, शिमूलतला, विकासपल्ली के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा नागरिकों की समन्वय बैठक आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता बिरेन विश्वास ने की।
इस अवसर पर डॉ. खुणे ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व नागरिकों को मार्गदर्शन किया। पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. खुणे ने अपने भाषण में कहा कि बंगाली समाज का सर्वांगीण विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। बंगाली समाज शुरू से ही भाजपा के साथ खड़ा रहा है। यह मेहनतकश तथा स्वयं के दम पर पहचान बनाने वाला समाज है।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं जिले के पालकमंत्री माननीय देवेंद्रजी फडणवीस, पूर्व सांसद अशोकभाऊ नेते तथा विधायक मिलिंदभाऊ नरोटे के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सभी प्रलंबित समस्याओं का प्राथमिकते के आधार पर समाधान किया जाएगा।
साथ ही, आगामी जिल्हा परिषद और पंचायत समिति चुनावों में समाज के सभी बंधुओं ने भाजपा के साथ रहावे, तथा भाजपा द्वारा जिसे भी अधिकृत टिकट दिया जाएगा, उसी उम्मीदवार का सहयोग कर उसे बहुमत से विजयी बनाना चाहिए—ऐसा आवाहन भी उन्होंने किया।
इस कार्यक्रम में निरंजन ढाली, शामल दास, प्रताप मिर्धा, सुमेन विश्वास, अजित मजुमदार, विकास मंडल, नलिन बार, सुकंठ रॉय, रमेन घरामी, अभिजय मंडल, गौरंग मंडल, तपन मिर्धा, बूथ प्रमुख पलाश घरामी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संवाददाता — हस्ते भगत, गडचिरोली
