लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 18 नवम्बर 2025 // भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में व्यापक स्तर पर सामूहिक नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न वर्गों के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई।
सभी स्कूल, उच्च, तकनीकी, चिकित्सा एवं कृषि शिक्षा संस्थानों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाएं, महिला समूह, स्वयंसेवक, आध्यात्मिक गुरु, व्यापारिक संघ, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, NSS व NCC के विद्यार्थी, पुलिस जवान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, श्रमिक तथा बड़ी संख्या में आमजन शपथ में शामिल हुए।
सभी उपस्थित लोगों ने नशामुक्त समाज के निर्माण, नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने तथा स्वयं एवं समाज को नशा मुक्त रखने के संकल्प के साथ सामूहिक शपथ ली। कार्यक्रम का उद्देश्य नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को मजबूत बनाना तथा जन-भागीदारी से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना रहा।
