Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

भरतपुर जनपद में नशा-मुक्त जनजागरूकता रैली का भव्य आयोजन - NN81



एमसीबी (छ.ग.)                 

 रिपोर्ट - मनीराम सोनी    

एमसीबी/18 नवम्बर 2025/* नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद पंचायत भरतपुर द्वारा मंगलवार को नगर पंचायत जनकपुर में व्यापक जनजागरूकता रैली एवं जागरूकता समारोह का भव्य आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ जनकपुर बस स्टैंड क्षेत्र से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याओं, पंचायत कर्मियों, विद्यार्थियों तथा ग्रामीणजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराती आगे बढ़ी।

रैली के दौरान प्रतिभागियों ने शराब, तंबाकू, गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों से होने वाले शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक नुकसान की जानकारी आमजन तक पहुँचाई। जगह-जगह पोस्टर, बैनर और प्रेरक नारों के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति की दिशा में कदम बढ़ाने का संदेश दिया गया। नागरिकों को नशा मुक्त भारत की प्रेरणादायक शपथ भी दिलाई गई, जिसमें उपस्थित लोगों ने मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष हीरालाल मौर्य ने कहा कि नशा समाज और परिवार की जड़ों को कमजोर करता है, इसलिए ऐसी जनजागरूकता गतिविधियाँ समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता हैं। वहीं जनपद सीईओ अजय सिंह राठौर ने रैली में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार जताया और कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही नशामुक्त समाज निर्माण संभव है।

कार्यक्रम में जनपद सदस्यगण, अधिकारी-कर्मचारी, महिला समूहों की कार्यकर्ता, युवाओं एवं ग्रामीणजनों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। नशा मुक्ति के संदेश को हर घर तक पहुँचाने के उद्देश्य से जनपद पंचायत भरतपुर द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल प्रभावी रहा, बल्कि समाज को जागरूक व जिम्मेदार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सराहा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes