जिल्हा संवाददाता,मक़सूद अली
यवतमाल, महाराष्ट्र :- पुसद शहर में नवंबर महीना शुरू होते ही ठंडी का प्रकोप दिखाई देने लगा है सुबह और शाम ठंड वातावरण होने से लोग घरों में रखें गर्म कपड़े निकाल कर पहनना शुरू कर दिए हैं तापमान के गिरावट के कारण और अनिश्चितकालीन बारिश होने से क्षेत्र में ठंड का मौसम बना हुआ है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठंडी के गर्म कपड़े बेचने वाले शहर में अपनी दुकान सजा दिए हैं वसंतराव नाईक चौक पर सजी दुकान पर गरम ऊनी कपड़े खरीदने के लिए लोगो की भीड़ लगी है। नाईक चौक पर लगी दुकान के मालिक कानपुर के व्यापारी महराजसिंह ने बताया कि पिछले चार दिनों से ऊनी कपड़े खरीदने के लिए लोगो की हमारे दुकान पर भीड़ लगी हुई है।उन्होंने बताया कि लुधियाना तथा पंजाब से बने ऊनी कपड़े हमारे दुकान में है बच्चों से लेकर महिला और पुरुषों के लिए सभी प्रकार के ऊनी कपड़े उपलब्ध है। इन दिनों ठंडी के कारण सुबह और शाम को मॉर्निंग वॉक करने वाले भी कम दिखाई देने लगे है।अब सभी के शरीर में ऊनी कपड़े दिखाई दे रहे है। दिसंबर के महीने में अधिक ठंडा मौसम रहता है परंतु इस वर्ष नवंबर में ही बढ़ती ठंडी से शहर की दुकानों भी शाम को जल्दी बंद होने लगी है।
