एमसीबी (छ.ग.)
रिपोर्ट - मनीराम सोनी
एमसीबी/ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक महोदया रत्ना सिंह जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के द्वारा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है.जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्ग दर्शन पर दिनांक 17 एवं 18 नवम्बर को थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी चिरमिरी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर यातायात जागरुकता कार्यक्रम संचालित कर छोटी बाजार व गौदरीपारा के मुख्य मार्ग पर वाहन चेंकिग दौरान नाबालिक बालक के द्वारा वाहन चलाते हुये पाये जाने पर नाबालिक बालक के परिजन को थाना बुलाकर मोटरयान अधिनियम की धारा 4/181, 5/180, 199 ए के तहत् इस्तगाशा माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा नाबलिक बालक के परिजन पर 30000/- रुपये का जुर्माना लगाया गया है तथा 1 अन्य प्रकरण में शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन चालक के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत् इस्तगाशा माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा वाहन चालक पर 10000/- रुपये का जुर्माना लगाया गया है।थाना चिरमिरी क्षेत्रान्तर्गत यातायात जागरुकता कार्यक्रम चलाते हुये थाना प्रभारी चिरमिरी द्वारा 2 पहिया वाहन में पीछे बैठे परिचालक (बच्चो) को भी मौके पर हेलमेट पहनाया गया तथा भविष्य में परिचालक को भी हेलमेट पहनने हेतु समझाईस दिया गया है.थाना चिरमिरी क्षेत्र में लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही भी जा रही है जो लगातार जारी रहेगा
