एमसीबी (छ.ग.)
रिपोर्ट - मनीराम सोनी
एमसीबी/18 नवम्बर 2025/ खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का सीधा लाभ अब गांव-गांव के किसानों तक पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रति एकड़ 21 क्विंटल और प्रति क्विंटल 3100 रुपये की दर से धान खरीदी की घोषणा किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रही है। इसी क्रम में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में धान उपार्जन के दूसरे दिन पांचों केंद्रों में खरीदी की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में हुई। सभी केंद्रों में पूजा-अर्चना के बाद जैसे ही तौल मशीनें चलीं, किसानों के चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता झलक उठी। शासन की पारदर्शी प्रक्रिया, कड़ी निगरानी और बेहतर प्रबंधन के कारण सभी उपार्जन केंद्रों में खरीदी सुचारू रूप से संपन्न हुई।
*केल्हारीः-केल्हारी उपार्जन केंद्र में सहायक नोडल अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास, प्रभारी सरस्वती गुप्ता और सहायक प्रभारी राम प्रताप सिंह की देखरेख में खरीदी पारदर्शी ढंग से हुई। यहां सेमरिया के लक्ष्मण प्रसाद साहू ने 35.20 क्विंटल, बिछिया टोला के गिरजा प्रसाद साहू ने 50 क्विंटल, गंगाराम ने 50 क्विंटल, केल्हारी के गुलशेर ने 40 क्विंटल और त्रिभुवन नारायण सिंह ने 99.60 क्विंटल धान विक्रय किया।
डोडकीः- डोडकी केंद्र में तहसीलदार सतरूपा साहू, प्रभारी दीपक खलखो और सहायक प्रभारी राजकुमार सेन्द्राम की निगरानी में खरीदी पूरी निष्पक्षता के साथ हुई। यहां बलरसिया निवासी किसान ने 7.20 क्विंटल और डोडकी के जगदीश सिंह गोंड ने 40 क्विंटल धान बेचा।
कछौड़ः- कछौड़ उपार्जन केंद्र में खरीदी प्रभारी राकेश तिवारी, सहायक प्रभारी संजय अमलेश, शिवचरण सिंह, ऑपरेटर विशाल, बरदाना प्रभारी सोहन यादव और रोजगार सहायक मदन की टीम ने व्यवस्था संभाली। यहां ताराबहरा/शिवगढ़ निवासी सुरेश श्रीवास्तव ने 54.40 क्विंटल धान बेचा।
घुटराः- घुटरा उपार्जन केंद्र में प्रभारी सोनू तोमर, सहायक प्रभारी राम बदन सिंह, सचिव शिव गोपाल, प्रेमलाल और रोजगार सहायक भजन सिंह की टीम ने खरीदी को व्यवस्थित ढंग से अंजाम दिया। यहां पेंडरी निवासी राम ने 50 क्विंटल और ब्रिजेश कुमार ने 24 क्विंटल धान बेचा।
बरबसपुरः- बरबसपुर केंद्र में एसडीएम लिंगराज सिदार, तहसीलदार समीर शर्मा, नोडल अधिकारी उमेश कुमार पांडेय, प्रभारी डॉ. कोमल राय और सहायक प्रभारी श्रीमती करिश्मा की देखरेख में खरीदी निर्बाध रूप से जारी रही। उजियारपुर निवासी ननका साहू और उनके पुत्र सीताशरण साहू ने 24.80 क्विंटल धान बेचा।
दिनभर में केल्हारी में 274.80 क्विंटल, डोडकी में 47.20 क्विंटल, कछौड़ में 54.40 क्विंटल, घुटरा में 74 क्विंटल और बरबसपुर में 24.80 क्विंटल धान खरीदा गया। इस प्रकार ब्लॉक में कुल 475.20 क्विंटल खरीदी हुई। आज की खरीदी व्यवस्था ने यह संदेश स्पष्ट किया कि शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता किसानों की मेहनत का सम्मान करना और उनकी उपज को सुरक्षित, पारदर्शी एवं उचित मूल्य पर खरीदना है
