धनेश्वर साहू - शक्ति
जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरेठीखुर्द में आज सात लोगों को कुत्ते ने काटा जिससे गांव में हड़कंप मच गया। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में किया गया और कुछ लोगों को।उपचारर्थ के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। इस तरह से पूरे गांव में कुत्ते की दहशत बनी हुई है और लोगों में भय व्याप्त है अचानक कुत्ते की वार से ग्राम पंचायत हरेठी खुर्द में सन्नाटा का माहौल देखा जा रहा है ।सभी मरीजो का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जैजैपुर में किया गया ।
