सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी भीम सिंह जाट (DEO) तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालचंद कारपेंटर (CBEO) ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नूतन डग का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल सुविधाएं, परिसर की स्वच्छता तथा अनुशासन व्यवस्था का विस्तृत व गहन अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान DEO ने विद्यालय में छात्रों की लगातार बढ़ती संख्या, उत्कृष्ट अनुशासन तथा शिक्षकों द्वारा अपनाई जा रही नवीन एवं विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षण पद्धति की सराहना की। उन्होंने कक्षाओं का दौरा कर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उनकी पढ़ाई, करियर लक्ष्य, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही छात्रों को निरंतर परिश्रम और अनुशासित अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया।विद्यालय प्रबंधन ने अधिकारियों के समक्ष बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त उत्कृष्ट परिणाम, खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की उपलब्धियां तथा हाल ही में संपन्न विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।अंत में अधिकारियों ने विद्यालय के समग्र विकास पर संतोष व्यक्त करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को और ऊँचाई पर ले जाने हेतु प्रेरणादायक सुझाव दिए।
