संवाददाता राहुल शर्मा
डग में सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डग की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह प्रतिहार के नेतृत्व में B.L.A. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रधान कार्यालय में किया गया। शिविर में डग ब्लॉक के सभी 6 मंडलों के बीएलए उपस्थित रहे और उन्होंने सक्रिय रूप से बैठक में भाग लिया।बैठक में प्रदेश में चल रहे SIR कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान बीएलए को निर्देशित किया गया कि वे बीएलओ के साथ मिलकर मतदाता सूची पुनरीक्षण संबंधी SIR कार्य को समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से पूर्ण करवाएं।प्रशिक्षण शिविर को ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह प्रतिहार एवं नगर अध्यक्ष सुभाष वैद ने संबोधित किया। दोनों नेताओं ने बीएलए की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पूर्ण जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
