Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

हिंदूवादी संगठनों ने लगाईं दिनेश फलाहारी महाराज की सुरक्षा की गुहार - NN81

 


ब्रज धर्माचार्य परिषद रजि एवं हिंदूवादी संगठनों ने आज जिलाधिकारी मथुरा को ज्ञापन के माध्यम से

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर एवं ईदगाह विवाद मामले में हिंदू पक्षकार दिनेश फलाहारी महाराज की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई है 

विश्व हिंदू परिषद नेता पं जयराम शर्मा के नेतृत्व में सभी हिंदूवादी जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे हिंदू वादीयो ने कहा कि दिनेश फलाहारी श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद मे मुख्य हिंदू पक्षकार हैं तथा समय- समय पर वैदिक जन जागरण के माध्यम से हिंदू जनमानस की आवाज को उठते रहते हैं 


इसके कारण कुछ असामाजिक तत्व एवं इस्लामी कट्टरपंथी उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं, कई बार उनको पत्रों एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से धमकियां मिलती रहती रही है अब उनकी हिम्मत और भी बढ़ गई है वह हमला करने में भी नहीं चुक रहे इसका उदाहरण 17 नवंबर को मुंबई में वैश्विक नारायण महायज्ञ के आयोजन में व्यवधान डालकर दिनेश फलाहारी जी महाराज पर प्राण घातक हमला करने का प्रयास किया गया आयोजन स्थल पर काफी पत्थरबाजी की गई महाराष्ट्र पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हुए उचित सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया तब जाकर उनकी जान बच सकी, महाराज जी की कई बार कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा पीछा करते हुए भी पाया गया है  महोदय दूसरा कारण यह भी है,

कुछ ‍इस्लामी कट्टरपंथी जब टीवी चैनलों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू समाज को नीचा दिखाने के उद्देश्य से कोई बात कहते हैं तो श्री दिनेश फलाहारी जी महाराज उसका उसी के अनुरूप हिंदू जनमानस का पक्ष रखते हुए मीडिया के माध्यम से करारा जवाब देने में पीछे नहीं रहते और जवाब देते हैं जो भारतवर्ष के सम्मान टीवी चैनलों पर समय-समय पर टेलीकास्ट के माध्यम से वायरस होता रहता है 

इसलिए यह लोग उन्हें कट्टर दुश्मन मानते हैं, महाराज जी को श्री कृष्ण जन्म स्थान कैस की सुनवाई के लिए माननीय प्रयागराज हाई कोर्ट, एवं दिल्ली सुप्रीम कोर्ट भी जाना होता है इस कारण उनकी जान का खतरा हर समय बना रहता है 

हम चाहते हैं ,भविष्य में किसी भी प्रकार से कोई घटना घटित ना हो इसके लिए श्री दिनेश फलाहारी जी महाराज को उचित सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें जिससे उनका जीवन सुरक्षित हो सके इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रचारक प्रिया किशोरी जी भागवत प्रवक्ता विश्व हिंदू परिषद नेता जयराम शर्मा, भाजपा नेता नरेश सिंह, ब्रज धर्माचार्य परिषद के संयोजक राजेश पाठक, भागवत प्रवक्ता प्रिया किशोरी जी, महामंडलेश्वर संत हरिदास बाबा, साध्वी इंदुलेखा,श्री हरि सुरेश आचार्य, मनोज शर्मा, सुखराम सिंह कमल, महेश दास, ब्रह्म नारायण शर्मा, अनिल शास्त्री, आदि उपस्थित थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes