नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 24 नवम्बर 2025 // राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप के द्वारा जिले के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान विकासखण्ड ओरछा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने विकासखण्ड ओरछा में 52.02 लाख रूपये का लोकार्पण एवं 16 लाख 53 हजार रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर सौगात दी।
उन्होंने जनपद पंचायत ओरछा अंतर्गत ग्राम ईरकभट्टी में स्वास्थ्य भवन निर्माण हेतु 28 लाख 51 हजार रूपये एवं ग्राम मोहंदी में स्वास्थ्य भवन निर्माण हेतु 28 लाख 51 हजार रूपये का लोकार्पण तथा कार्यालय जनपद पंचायत ओरछा के सामने टॉ-वॉल, फेंसिंग कार्य एवं आवश्यक निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपये और कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय ओरछा परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य, बैडमिंटन एवं बालीबाल कॉर्ट मैदान समतलीकरण कार्य हेतु 06 लाख 53 हजार रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
उन्होंने घोषणा की कि ओरछा में तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र की स्थापना की जाएगी, जो बस्तर की सांस्कृतिक विरासत, वन-संपदा और पारंपरिक तेंदूपत्ता संग्रहण की ऐतिहासिक प्रक्रिया को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाएगा। यह संग्रहालय स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार एवं प्रशिक्षण के नए अवसर भी प्रदान करेगा।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं से मुलाकात के दौरान बच्चियों ने कोच की मांग उनके समक्ष रखी। इस पर वनमंत्री श्री कश्यप ने तत्परता से संज्ञान लेते हुए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्किल डेवलपमेंट और ओरछा में प्लेसमेंट संबंधी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी व तेज़ी से संचालित करने पर जोर दिया, ताकि स्थानीय युवाओं को बेहतर रोजगार अवसर प्राप्त हो सकें।
उन्होंने बच्चों से बहुत सारे प्रश्न पूछे जैसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का क्या नाम है, राज्य को बने कितने साल हो गए, राज्य का निर्माण किसने किया। सही उत्तर देने वाले छात्रों को उन्होंने नकद राशि एवं चौकेलेट से सम्मानित करते हुए बच्चो का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों से पूछा कि बस्तर ओलम्पिक में कितने लोग भाग लिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप ग्रामीण अंचल के खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है, जिसका परिणाम हमें देखने को मिल रहा है कि अंदरूनी क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है।
उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल जैसे गतिविधियों में भी भाग ले, जिससे अपका सर्वांगीण विकास होगा। अबूझमाड़ मल्लखम्ब के खिलाड़ियों को देख लो वंे देश विदेश में अबूझमाड़ नारायणपुर का नाम रोशन कर रहे है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार गॉव के अंतिम व्यक्ति तक विकास कि बयार पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। नियद नेल्लानार योजना से आज सभी मूलभूत सुविधा दुर्गम इलाकों तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने महतारी वंदन योजना कि महिलाओं से योजना कि जानकारी ली। उन्हों कहा कि तेंदुपत्ता कि राशि 5500 कर दी गई है। उन्होंने छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन शिविर कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
धान खरीदी केंद्र ओरछा में मंत्री केदार कश्यप ने किसानों का स्वागत किया। 3100 रुपए समर्थन मूल्य और सरकार कि पारदर्शी प्रक्रिया से खुश किसान बंजाराम ने मुख्यमंत्री श्री साय का आभार जताया। मंत्री श्री कश्यप ने खरीदी केन्द्र में मॉइस्चर मीटर से धान का मॉइस्चर जाँचा एवं धान को तौल कर भी देखा तथा किसानों कि सुविधाओं को ध्यान में रखते कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ओरछा के किसान बंजाराम ने 40 कविंटल धान बेचा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम, छोटेडोंगर सरपंच संध्या पवार, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू उसेण्डी, राकेश उसेण्डी, चेमर्बस ऑफ कामर्स के अध्यक्ष पंकज जैन, कोंगे एवं डुंगा के सरपंच, पुलिस अधिक्षक रॉबिनसन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, डीएफओ एमजी वेंकेटेशा, एसडीएम डॉ. सुमित गर्ग, जनपद सीईओ ओरछा लोकेश चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकारगण और जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
