लांजी, बालाघाट
खेमराज सिंह बनाफरे
दिनांक 23 नवंबर 2025 दिन रविवार को शाम 6:00 बजे एडवेंचर इंग्लिश स्कूल भानेगांव के प्रांगण में श्री लोकेश की लिल्हारे जीएसटी कमिश्नर मध्य प्रदेश शासन एवं बिहार गुर्दे प्राचार्य सान्दीपनी विद्यालय गोरेगांव के मुख्य अतिथि में करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न किया गया कार्यक्रम के मुख्य रूप से विद्यालय में अध्यनरत कक्षा तीसरी से पांचवी तक के ऐसे विद्यार्थी जो जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह छात्र एवं उनके अभिभावक की उपस्थिति रही संस्था के प्राचार्य ए आर कुशले के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के बेहतर शिक्षा एवं समग्र विकास के लिए अनेकों बार इस तरह से कार्यक्रम आयोजित किया जाता है सर्वप्रथम बि,आर गुर्दे के द्वारा शिक्षा के महत्व एवं जीवन में उपयोगिता के साथ लक्ष्य निर्धारण के बारे में बच्चों को एवं पालको से विस्तार से चर्चा की गई तत्पश्चात जीएसटी कमिश्नर लिल्हारे जी के द्वाराशिक्षा की शक्ति व नियमित अभ्यास व संघर्ष से ही शत प्रतिशत सफलता की प्राप्ति होते हैं इसके बारे में अनेकों उदाहरण के साथ विद्यार्थी जीवन में मिलने वाले अवसर और उसका सही उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आवा के सरपंच ललित कबीरे नागपुर पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश बेंद्रे प्रकाश पटेले भुवनेश्वर तोड़कर दुलीचंद कावडे खुश राज रहागडाले, रोहित बिलगैया हरिश्चंद्र बारबुदे, एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रही |
