संवाददाता प्रदीप बैरागी झारडा जिला उज्जैन
आज शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ढाबलासिया में सेवानिवृत्त शिक्षक आदरणीय जसवंत सिंह तंवर सर का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया।श्री तंवर सर द्वारा शिक्षा विभाग में 43 वर्षो तक सेवा दी गयी।विगत 13 वर्षों से आपने माध्यमिक विद्यालय ढाबलासिया में सेवा दी।विद्यालय परिवार द्वारा तंवर सर का विदाई जुलूस गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए उनके ग्रह गांव काचरिया तक निकाला गया।गांव में जगह जगह पुष्प हार से तंवर सर का स्वागत किया गया।तंवर सर द्वारा अपने विदाई उदबोधन में कहा कि एक शिक्षक कल का भविष्य गढ़ता है।शिक्षक को हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए।अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से करना चाहिए।कार्यक्रम को संकुल प्राचार्य नवीन जी गर्ग ,पूर्व विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कैलाश चंद्र डिंडोनिया जी, हाकम सिंह जी आंजना,ग्राम सरपंच बालूसिंह जी आंजना,लालूराम जी सूर्यवंशी द्वारा भी संबोधित किया गया।कार्यक्रम में कई शिक्षक साथी,संकुल के अधिकारी, विकासखंड के अधिकारियों सहित सेंकडो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।सभी पधारे अतिथियों का आभार विद्यालय परिवार द्वारा माना गया।
