टीकमगढ़ में मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय उत्सव भवन में गरिमापूर्ण एवं हर्षाेल्लास के साथ “अभ्युदय मध्यप्रदेश“ थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने श्रीमती सरोज राजपूत, पूर्व विधायक टीकमगढ़ राकेश गिरि गोस्वामी, अखंड यादव, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, अभय यादव,कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय, पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई एवं अतिथियों के साथ स्थानीय उत्सव भवन में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुतियां
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश की संस्कृति और लोकपरम्परा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें शासकीय महाविद्यालय छात्रावास (आदिम जाति कल्याण विभाग) की छात्राओं द्वारा जन्म दाइयों विधाता बुंदेलखंड में गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी गई। साथ ही एकेडमिक पब्लिक टीकमगढ़ के छात्र छात्राओं द्वारा ओरछा विराजे राजा राम जू गीत पर तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा मेरे भारत की बेटी गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी गईं। इस दौरान शिक्षक संजय चौबे ने देशभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध किया। एंजिल अवॉर्ड स्कूल के छात्रों द्वारा बैंड के साथ अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि जतारा विधायक श्री खटीक ने स्थापना दिवस के इतिहास से परिचय कराया। उन्होंने कहा कि म.प्र. पहले बीमारू राज्य था, परन्तु आज “अभ्युदय मध्यप्रदेश” के रूप में हमारा प्रदेश समग्र विकास, सुशासन और जनसेवा की भावना के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश जनकल्याण और विकास के साथ प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। समाज को सशक्त बनाने और सामाजिक समरसता के लिए भी काम किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने कहा कि यह दिन हमारे अतीत की उपलब्धियों का सम्मान और उज्ज्वल भविष्य की नई प्रतिज्ञा का प्रतीक है।
विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की लगाई गई प्रदर्शनी
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अतिथियों ने निरीक्षण किया तथा सराहना की। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के बच्चों द्वारा हाथों से निर्मित मिट्टी के दिए, आर्ट एंड क्राफ्ट आइटम्स, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का मॉडल, हाथों से बने आभूषण, महिला एवं बाल विकास विभाग की सही पोषण देश रोशन थीम आधारित हरी सब्जियों से बने खाद्य उत्पाद, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र योजना से प्राप्त अनुदान आधारित उत्पादों, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग स्थानीय उत्पादों, जिला स्वास्थ्य समिति, मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना तथा म प्र डे आजीविका मिशन द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह, एसडीएम टीकमगढ़ श्रीमती संस्कृति मुदित लटौरिया, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक तथा स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
