लोकेशन - कोयलीबेड़ा ( कांकेर)
रिपोर्टर- हेमन्त उसेन्डी
जनसुनवाई के पहले ही 5000 से अधिक पेड़ों की कर दी कटाई,शासन के नियमों व मापदण्डों का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा गोदावरी इस्पात- कोमल हुपेण्डी
आदिवासी नेता कोमल हुपेण्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गोदावरी इस्पात प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी शासन के सारे नियम, कानूनों व मापदण्डों की धज्जियाँ उड़ाते हुए आदिवासी क्षेत्र के खनिजों को लूटने में लगी है।
कोमल हुपेण्डी ने कहा कि जनसुनवाई के पहले ही कम्पनी ने 5000 से अधिक पेड़ कटवा दी।उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग में पांचवी अनुसूची,पेसा कानून तथा वनाधिकार कानून लागू है।कम्पनी सारे कानूनों को धता बताते हुए लूट मचा रखी है।चाहे सरगुजा हो अथवा बस्तर आदिवासी समाज हमेशा जल,जंगल और जमीन को बचाने के लिए संघर्ष करती रही है।काँकेर जिले में गोदावरी इस्पात कम्पनी दादागिरी के साथ लूट की मंशा से आदिवासी क्षेत्र में नियमों की धज्जियाँ उड़ा रही है।वहीं दूसरी ओर क्षेत्र की जनता के सामने जनसुनवाई करने का दिखावा कर रही है। आदिवासी समाज गोदावरी इस्पात कम्पनी के षड़यंत्र को अच्छी तरह जानती है, कम्पनी की मंशा को पूरा होने नहीं देंगे बल्कि 13 नवम्बर को हो रहे जनसुनवाई में कम्पनी का पुरजोर विरोध करेंगे।
