न्यूज़ रिपोर्टर देवकरण माली
भीलवाड़ा, 8 नवंबर। “विश्व स्काउट गाइड दिवस” के अवसर पर शुक्रवार को विधायक अशोक कोठारी के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड के विशिष्ट आतिथ्य में स्काउट गाइड का स्टीकर विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक कोठारी ने स्काउट गाइड संगठन के अनुशासन, सेवा और संस्कारों की भावना की सराहना करते हुए कहा कि “संस्कारित समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का अमूल्य योगदान है। यह स्टीकर सामाजिक कार्यों और आदर्शों को प्रोत्साहि करने के साथ युवाओं को समाजसेवा की दिशा में प्रेरित करेगा।”
इस अवसर पर सी.ओ. गाइड श्रीमती ओम कुमारी, कुड़ोज किड्स स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मधु बाला यादव, तथा स्काउट-गाइड के अनेक सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज कराई।
कार्यक्रम में विधायक कार्यालय के बाबूलाल टाक, संजय राठी, सुंदरलाल बम्बोड़ा, गजेंद्र सिंह सहित कई गणमान्यजन भी मौजूद रहे।
