ब्रैकिंग न्यूज़
न्यूज़ रिपोर्टर देवकरण माली
भीलवाड़ा के करेड़ा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग युवती को किडनैप करने और जयपुर में ले जाकर रेप करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को पास के गांव का एक युवक किडनैप करके ले गया, आरोपी ने नाबालिग को जयपुर में एक ढाबा मालिक के फ्लैट में रखा और खुद ने ढाबे पर मजदूरी की। इस दौरान आरोपित युवक ने इस युवती के साथ फ्लैट में रेप किया।पुलिस ने तलाश की तो गांव छोड़कर भागा
इसी बीच युवक को पता चला कि पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है तो वो नाबालिग युवती को 3 नवंबर को इसके गांव छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने इस युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिसमें बताया कि युवक उसके गांव से उसे किडनैप करके ले गया और जयपुर ले जाकर उसके साथ रेप किया।
मुखबिर से मिले इनपुट से पकड़ा
पुलिस ने लोकल पुलिसिंग ओर मुखबिर से मिले इनपुट के बाद इस युवक को गिरफ्तार कर लिया और इसे रिमांड पर लिया। पुलिस ने आरोपित युवक को जयपुर ले जाकर फ्लैट की मौका तस्दीक भी करवाई है, आज इस युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
