लोकेशन नारायणपुर
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर -अबुझमाड़ जिला पंचायत नारायणपुर क्षेत्र क्रमांक 11 ओरछा के अंतर्गत ग्राम गुदाड़ी, टोंडाबेड़ा ,ढोडरबेड़ा, आदेर,जाटलूर ,परलनार,में पंचायत क्षेत्र के गांव के सर्वागीण विकास हेतु शासन की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत के लोगों को मिले और विकसित ग्राम पंचायत बनाने हेतु जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 11 ओरछा के गुड्डू उसेण्डी , राकेश उसेण्डी ने दिनांक 2 नवंबर से 4 नवम्बर 2025 तक अबुझमाड़ ओरछा क्षेत्र के जाटलूर तक पगडंडी रोड एवं नदी नाले को पार कर बाइक और पैदल चलकर लगभग 30 किलोमीटर दूरी सफर तैय कर बालक आश्रम जाटलूर का अनौपचारिक निरीक्षण किया और आश्रम के बच्चों से मिलकर उसका हाल-चाल जाना और बच्चों को मिलने वाली पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी ली एवं ग्रामीण लोगों को नियद नेल्लानार योजना के बारे में अवगत कराया और आधार कार्ड वोटर आईडी ,आयुष्मान कार्ड ,राशन कार्ड एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी विस्तार पूर्वक बताया गया
