Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

सीतारपटन मेले में निरखनामा से अधिक की ठेकेदार नें की वसूली, गुमठी, फेरी दुकानदार से वसूल लीं गई मनमानी राशि,जनता में आक्रोश..NN81





NEWS NATION 81 

संवाददाता- गजेंद्र पटेल

लोकेशन- जिला मंडला

सीतारपटन मेले में दुकानें लेकर व्यापार करने पहुंचे दुकानदारों से यहां ठेकेदार द्वारा अधिक राशि वसूल करने का मामला सामने आया है। दरअसल बिछिया विकासखंड अंतर्गत अंजनियां के समीपी ग्राम पंचायत जगनाथर के पोषक ग्राम लवकुश की जन्म नगरी सीतारपटन में कार्तिक पूर्णिमा से त्रिवसीय यहां का सुप्रसिद्ध मेला भरा जाता है। इस मेले में दूरदराज से लेकर आसपास के गांवों से व्यापारीगण अलावा क्षेत्रीय जन इस मड़ई में पहुंचकर जमकर लुत्फ उठाते है। जहां प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां बुधवार से शुक्रवार तक मड़ई का आयोजन किया गया।इस मेले में मंडला, बम्हनी,बिछिया, पिंडरई,जबलपुर के अलावा सिवनी, कवर्धा,छतीसगढ़ सहित आसपास के समीपी गांवों से व्यापारी विभिन्न प्रकार खिलौने, मनहारी, प्लास्टिक हब्स, अन्य जैसी कई दुकाने लेकर पहुंचे हुए थे। इन दुकानदारों से यहां मडई का ठेका लिए ठेकेदार ने पंचायत के निरखनामा में दर्ज नियम कायदे से अधिक की राशि वसूल की गई है। यहां एक रू वर्ग फिट के हिसाब से हर एक दुकानदार से उसकी दुकान के अनुसार पैसे वसूल करने का प्रावधान ठेकेदार को दिया गया था। लेकिन यहां जमकर मनमानी राशि वसूल की गई है। इससे स्थानीय लेाग व दुकानदार को नुकसान का सामना करना पड़ा है। 


दुकानदारों ने बताई पीड़ा -


यहां गुमठी पान के ठेले लेकर मड़ई परिसर पर संदीप जंघेला दुकानदार माधोपुर ग्राम से पहुंचा हुआ था। दुकानदार ने बताया कि वह अपने गुमठे को हर साल की तरह इस साल भी उसी स्थान पर लगाया हुआ था।जहां उसकी दुकान पांच वाई पांच के मुताबिक लगाई गई थी l जहां निरखनामा में दर्ज एक रू वर्ग फिट के 25  रू ठेकेदार को लेना था।  लेकिन यहां उससे 150 रू तक की राशि वसूल ली गई । दुकानदार ने इसका विरोध जताया तो ठेकेदार ने उसकी एक भी नहीं सुनी। इसी तरह यहां सिंगाड़ा,लेकर एक निश्चित स्थान पर बैठी महिला हिरदेनगर निवासी आशा नंदा  से दो दिनों के सौ रूपये तक की मनमानी राशि वसूल ली गई। महिला ने इसका विरोध जताया तो दुकानदार महिला को ही ठेकेदार ने खरी खूटी सुनाकर रख दियाl  बिछिया से एक दुकानदार  कोमल नंदा अपनी मिष्ठान की दुकान लेकर मड़ई परिसर पर आया हुआ था। उसकी दुकान 18 वाई 5  पर लगाई गई थी l इसके यहां उससे दो दिन के तीन सौ रूपये तक की राशि वसूल ली गई । दुकानदार ने इस संबंध में ठेेकेदार से दोगुना राशि लेने को लेकर हस्तक्षेप किया तो ठेकेदार का कहना था कि मडई नीलामी राशि नुकसान में जा रही है l इसलिए इतनी राशि वसूल की जा रही है।  


वाहन स्टैण्ड़ लगाकर दोगुनी वसूल की गई राशि -


यहां अंजनियां से मड़ई स्थल पर प्रवेश द्वार की तरफ उधर नारा से मडई स्थल की आने की ओर अलावा बोकर की ओर से मडई प्रांगण में प्रवेश करने वाले दो पहिया साईकिल सवार अलावा थ्री व्हीलर चौपहिया वाहनों से दोगुनी राशि वूसल की गई है। यहां पंचायत द्वारा नीलामी के दौरान निरखनामा में लेखा जोखा के मुताबिक साईकिल सवारों से पांच रू, मोटर साईकिल चालक से दस रू, थ्री व्हीलर चौपहिया वाहनों से बीस रूपये की राशि वसूल करने का प्रवधान तय किया गया था। जबकि दोगुना अधिक पचास रू तक की मनमानी राशि वसूली कर ली गई  ।


स्थानीय जनों ने जताया विरोध - 


मेले मेंं दुकानदारों से ठेकेदार के द्वारा की गई अवैध वसूली को लेकर स्थानीय जनों ने गहरा आक्रोश जताया l उनका कहना था कि ग्राम पंचायत जगनाथऱ मड़ई से अधिक आय अर्जित प्राप्त करने के लिए यहां बाहरी ठेकेदार को मड़ई नीलामी पर रोक लगानी चाहिए l और इस ओर स्थानीय जनों को यहां मौका दिया जाए। जिससे मड़ई परिसर पर चाक चौंबद की व्यवस्था व्यव्स्थित रहे। यहां इस वर्ष  मड़ई का ठेका बाहरी को देने के बाद भारी अव्यवस्था देखने सामने आई है l इसके लिए उन्होंंने पंचायत जनप्रतिनिधियो पर गहरा आक्रोश जताया है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes