कोरबा छत्तीसगढ़ से न्यूज नेशन 81
संवाददाता - छविलाल राठिया की रिपोर्ट
कोरबा जिले के करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत- बोतली में एक दर्दनाक घटना घटित हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में झुंड से भटके हुए दांतैल हाथी ने एक आदमी पर अचानक हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मृतक का नाम शिवनारायण राठिया 35 वर्ष बताया जा रहा है , यह घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है और आगे जांच की कार्यवाही की जा रही है वन अधिकारीयों ने आप पास क्षेत्र के गांव में सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी गई है। यह घटना मानव हांथी द्वंद का जीवंत उदाहरण है , जो छत्तीसगढ़ के कई जिलों में समस्याएं जस तस बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में महीनों से जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिससे श्रेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
