बृज भूमि के संतों ने क्या समर्थन
तुलसी पिता दूसरा नाम बताचार्य महाराज जी ने कहा है कि हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बना देना चाहिए और संसद में 470 हिंदू सांसद पहुंचने चाहिए, इस बयान को लेकर ब्रजभूमि के धर्मगुरु ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रामभद्राचार्य महाराज जी के बयान का समर्थन किया है, श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्य याचिका कर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा है कि रामभद्राचार्य के बयान का सभी संत समाज समर्थन करता है, उन्होंने बहुत अच्छी बात कही है हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहिए क्योंकि यहां पर जनसंख्या हिंदुओं की 80% है, यदि जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं आया तो हमारा हिंदुस्तान कभी भी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता ,इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून भी बहुत जरूरी है। तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य जी की बयान का सभी संतो ने समर्थन किया है
