Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

62 नई योजनाओं से बढ़ी सिंचाई सुविधा, किसानों की आमदनी में हो रहा इज़ाफ़ा - NN81



लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 

नारायणपुर, 04 नवम्बर 2025// छत्तीसगढ़ राज्य को उदित हुए 25 वर्ष की अवधि में नारायणपुर जिले के अंतर्गत किसानों को सिंचाई संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए सकरात्मक प्रयास किये गये है। इन 25 वर्षों में कुल 73 सिंचाई योजनाओं के माध्यम से 4580 हेक्टेयर सिंचित रकबा का सृजन किया गया है। जिले में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पूर्व 13 लघु सिंचाई योजनाओं से 2478 हेक्टेयर खरीफ एवं 383 हेक्टेयर रबी कुल 2861 हेक्टेयर रकबा में सिंचाई हो रही थी। इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद कृषकों को खेती-किसानी के लिये अधिक से अधिक सिंचाई साधन उद्देश्य से 62 सिंचाई योजनाओं का निर्माण कर 2107 हेक्टेयर सिंचाई रकबा का सृजन किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य का गठन के बाद जल संसाधन विभाग के द्वारा जिले में 62 एनीकट एवं स्टापडेम निर्मित किया गया है। इन सिंचाई साधनों के निर्माण किये जाने के फलस्वरूप सिंचाई रकबा में वृद्धि हुई है। जिससे जिले के कृषक आवश्यकता के अनुरूप खरीफ फसल में सिंचाई करते है, एवं रबी सीजन में मक्का, उड़द, मूंग एवं साग-सब्जी की भरपुर पैदावार लेकर अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर रहे है। कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग नारायणपुर से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले के अंतर्गत 17 करोड़ 35 लाख रूपये लागत से 6 एनीकट निर्माण एवं 11 करोड़ 93 लाख रूपये लागत से 5 पुराने बांधों का जीर्णाेद्वार नहर-लायनिंग कार्य प्रगतिरत है। इन योजनाओं के पूर्ण होने से 1040 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित होगी जिससें कृषकों को खेती-किसानी को बढ़ावा देने में सहुलियत होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes