बुलडाणा महाराष्ट्र संवाददाता मनिष जाधव
गजानन पंजाबराव मवाळ मेहकर तहसील के कासारखेड़ गाँव के निवासी हैं और पिछले कुछ वर्षों से शेगांव पंचायत समिति के तहत ग्रामसेवक पद पर कार्यरत थे। उन्हें वर्ष 2019-20 के लिए शेगांव पंचायत समिति के अंतर्गत आदर्श ग्रामसेवक पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया गया है।
गजानन पंजाबराव मवाळ ने हाल ही में मेहकर पंचायत समिति के तहत पेनटाकली ग्राम पंचायत का कार्यभार संभाला है। उन्हें यह पुरस्कार केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी खरात साहेब के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
कर्तव्यनिष्ठ ग्राम विकास अधिकारी मवाळ ने अपनी एक अलग छवि बनाई है। उन्होंने शेगांव पंचायत समिति के तहत कई कार्यों को सफलतापूर्वक लागू किया और विकास कार्य किए। उनके इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों की पावती के रूप में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
