न्यूज़ रिपोर्टर देवकरण माली
उदलियास | सुवाणा ब्लॉक की 69वीं ब्लॉक स्तरीय (11 वर्षीय) खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ जिसमें विजेता टीमों को पारितोषिक वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया । प्रतियोगिता में कबड्डी, खो खो, एथलेटिक्स और जिमनास्टिक खेलो का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:15 हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भीलवाड़ा रामेश्वर लाल बाल्दी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत बबराणा के सरपंच प्रतिनिधि गणेश लाल जाट ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रीछड़ा PEEO सुभाष चंद्र जोशी थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने खिलाड़ियों को उद्बोधन में बताया कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है जिससे बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है। खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ साथ सामाजिक विकास भी होता है। खेल हमारे मन में टीम भावना और आत्मविश्वास बढ़ाता है। कबड्डी और खो खो में प्रथम आने वाली टीमों को ट्रॉफी और एथेलेटिक्स और साहित्य एवं सांस्कृतिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में श्री कृष्णा सेवा समिति के अध्यक्ष देबी लाल लाठी, शिवराज गर्ग बबराणा, बबलू बबराणा, गोपाल सुथार बबराणा, ग्राम पंचायत बबराणा के सरपंच प्रतिनिधि गणेश लाल जाट, उप सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह शक्तावत, विनायक पब्लिक स्कूल बड़ा महुआ के संस्था निदेशक गोपाल जाट, प्रभु लाल गाडरी बबराणा, रामेश्वर लाल जाट सांगानेर (सेवानिवृत अध्यापक) आदि भामाशाहों का भी आर्थिक सहयोग रहा । कार्यक्रम में बलवीर यादव, भगवती लाल जोशी, पुष्कर तेली, बलवीर यादव, विजय शंकर शर्मा, विमला आचार्य, कैलाश चंद खटीक, हरगोविंद त्रिपाठी सहित अन्य निर्णायक उपस्थित थे । संस्था द्वारा समस्त निर्णायक टीम को भी सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में विजेता टीमें और खिलाड़ी 07 नवंबर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय करलाव, रसदपुरा (बिजौलिया) में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेगी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन घोषित किया गया ।
