लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 31 अक्टूबर 2025// भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार राज्य में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य 28 अक्टूबर, 2025 से प्रारंभ कर निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी, 2026 तक किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)े के संबंध में जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ममगाईं ने राजनीतिक दलों से आग्रह करते हुए कहा कि पुनरीक्षण के दौरान अपने बूथ स्तरीय एजेंटों के माध्यम से निर्वाचन संबंधी कर्मचारियों को पूरा सहयोग दें, ताकि छूटे हुए पात्र नागरिकों के नाम सूची में जोड़े जा सकें और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा सकें।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में संपन्न कराये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में जिले अंतर्गत मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिकाध्दायित्व होगा। बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक (एन्यूमरेशन फॉर्म) उपलब्ध कराएंगे एवं उनसे गणना पत्रक भरवाया कर वापस प्राप्त करने इत्यादि कार्यवाही की जाने की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों को पूरे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की भी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुद्रण हेतु 28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक समय-सीमा निर्धारित की गई है। इसी प्रकार 04 नवंबर से 04 दिसंबर तक गणना अवधि, 04 दिसंबर को मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण एवं उनको पुनः व्यवस्थित कराने, 05 दिसंबर से 08 दिसंबर तक नियंत्रण तालिका को अपडेट करना और प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करना, 09 दिसंबर को प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, 09 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 दावा आपत्ति दाखिल करने की अवधि, 09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक सूचना चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन), गणना फॉर्मों पर निर्णय और दावों और आपत्तियों का निपटान ईआरओ द्वारा एक ही साथ किया जाएगा। 03 फरवरी 2026 तक निर्वाचक नामावलियों की परिशुद्धता मानकों की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त किया जाएगा तथा 07 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री संदीप कुमार झा, सी.पी.आई. के फूलसिंह कचलाम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के शेख तौहीद, आम आदमी के विश्वनाथ दुग्गा, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुष्यंत कीर्तिमान कोशले, निर्वाचन परिवेक्षक जीवेन्द्रसिंह ठाकुर, सहायक प्रोग्रामर हेमंत कुमार देवांगन सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
