लोकेशन - कोयलीबेड़ा ( छत्तीसगढ़) हेमन्त कुमार उसेन्डी
अंतागढ़ तहसील के ग्राम मासबरस का एक युवक त्रिवेंद्र बघेल ने अंतागढ़ क्षेत्र के पर्यटन स्थलों मे विकास की मांग को लेकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के साथ उन्होंने संभावित पर्यटन स्थलों के फोटोग्राफ भी प्रस्तुत किए।
त्रिवेंद्र बघेल ने बताया कि अंतागढ़ क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली से भरपूर है, लेकिन यहां पर्यटन सुविधाओं का अभाव होने से पर्यटक इस क्षेत्र की ओर आकर्षित नहीं हो पाते। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई ऐसे प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों की पहचान की है जो अब तक पर्यटन सूची में शामिल नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि यदि इन स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए तो स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और क्षेत्र की पहचान राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।त्रिवेंद्र ने कहा कि आसपास के गांवों और जंगलों में कई सुंदर झरने, पहाड़ और मनमोहक प्राकृतिक स्थल हैं, जो उचित ध्यान और विकास के बाद लोकप्रिय पर्यटन केंद्र बन सकते हैं। उन्होंने अपर कलेक्टर से अनुरोध किया कि प्रशासन इस दिशा में ठोस पहल करे और क्षेत्र के संभावित स्थलों को पर्यटन मानचित्र में स्थान दिलाने की मांग किया है l
