Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कलेक्टर ने पवई एवं शाहनगर में ली खंड स्तरीय समीक्षा बैठक,फील्ड विजिट कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश - NN81



रोशनी आनंद वि. सिंह-पन्ना-

समस्त विभागीय अधिकारी नियमित रूप से फील्ड विजिट कर हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं गतिविधियों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान आम जनता से संवाद कर एवं बेहतर रूप से समस्याओं का प्रभावी निराकरण कर पात्रता मुताबिक लाभ दिलाया जाए। विभागीय गतिविधियों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बात कलेक्टर ऊषा परमार ने शनिवार को पवई एवं शाहनगर विकासखंड में संपन्न हुई खंड स्तरीय समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी समस्या पर अविलंब अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी समन्वय के साथ कार्य कर समस्याओं का निराकरण करें। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों की जानकारी लेकर मंगलवार की जनसुनवाई में आवेदकों को समक्ष में बुलाकर समस्याओं का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जाए। इस संबंध में पर्याप्त प्रचार प्रसार भी करें। ग्राम पंचायत स्तर पर विभागीय कार्यों के संपादन तथा अधिकारियों की भ्रमण कार्ययोजना के बारे में भी पूछा l जिला कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों सहित क्षेत्रीय जनता विशेषकर किसानों के विभिन्न मुद्दों को भी समय सीमा में हल करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में खाद के सुचारू रूप से वितरण तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं से संबंधित विषयों के निराकरण सहित किसानों को सिंचाई के लिए सुलभ बिजली आपूर्ति तथा खराब ट्रांसफार्मर में तत्काल सुधार सहित स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को पेयजल व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्रीमती परमार ने बैठक में उपस्थित जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों को सतत भ्रमण के माध्यम से व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह निरीक्षण में मिली कमियों को नियम मुताबिक दुरुस्त करने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति और छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों के लिए प्रदत्त सामग्री की उपयोगिता तथा छात्रावास में पहुंच मार्ग के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। तहसीलदार को भू अर्जन एवं जमीन संबंधी मामलों के निराकरण के लिए भी निर्देशित किया गया।

⬇️

धान खरीदी केंद्रों पर हो सभी आवश्यक प्रबंध

➡️

कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए पंजीयन कराने वाले सभी कृषकों से आगामी माह में धान खरीदी की जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में अधिकारियों को प्रस्तावित केंद्रों का पूर्व भ्रमण कर जरूरी तैयारियों एवं आवश्यक प्रबंध के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी केंद्र पर एफएक्यू गुणवत्ता से कमतर धान की खरीदी न हो। इसके लिए केंद्रों पर ग्रेडर मशीन की व्यवस्था हो। किसानों के लिए बैठक व्यवस्था सहित छाया और पेयजल के इंतजाम भी किए जाएं। सभी किसानों को  विभिन्न माध्यमों से अच्छी क्वालिटी की धान लेकर उपार्जन केंद्रों पर पहुंचने के लिए सूचित किया जाए। इस बारे में वाहनों सहित पंपलेट और कोटवार से मुनादी के जरिए प्रचार प्रसार कराने के लिए कहा। उपार्जन केंद्रों के बाहर भी बैनर के माध्यम से बगैर ग्रेडिंग वाला धान नहीं लेने की सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने नगर परिषद पवई के सीएमओ को निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्र की सड़कों पर निराश्रित गौवंश का विचरण न हो। साथ ही बाजार दिवसों में पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर निर्धारित सीमा के बाहर सामग्री का विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। पशुपालन विभाग के अधिकारी को सभी गौवंश का गौशालाओं में विस्थापन सुनिश्चित कराने तथा जनपद पंचायत सीईओ को इस संबंध में सड़क किनारे की ग्राम पंचायत सचिव को पाबंद करने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में मां की बगिया कार्यक्रम के तहत जारी गतिविधि सहित जल संसाधन विभाग के भू अर्जन प्रकरणों, खाद्यान्न वितरण, सड़क मरम्मत तथा जल जीवन मिशन परियोजना के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

⬇️

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में दिए निर्देश

➡️

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में आगामी 19 नवम्बर को शाहनगर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यतः वन विभाग और वन समिति हितग्राहियों पर केंद्रित इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। इस दौरान कानून व्यवस्था सहित पार्किंग, बैठक व्यवस्था, यातायात और मेडिकल टीम की तैनाती सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ खेल मैदान आमा में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी सहित संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र सिंह धुर्वे, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes