नौरोजाबाद//उमरिया मदनलाल बर्मन
कलेक्ट धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025 -26 में समर्थन मूल्य पर धान, उपार्जन हेतु जारी नीति के क्रियान्वयन के लिए निर्धारित एस ओपी एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देशानुसार संबंधित कार्य किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में पंजीकृत एवं स्लॉट बुकिंग कृषकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 1 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक की अवधि में किया जाना है। उन्होंने कहा है कि दिए गए निर्देशों का भली भांति सूक्ष्मता से अध्ययन कर अपने विभाग से संबंधित बिंदुओं पर समय सीमा में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिससे खरीफ धान उपार्जन का कार्य शासन के दिशा निर्देशानुसार सुगमता पूर्वक संपन्न किया जा सके।
