भारतीय क्रिकेट टीम अब तक प्रयोगों के दौरे से बाहर नहीं निकल पाई है। हर मैच में एक नई कहानी सामने आती है, जो नाकाम भी हो रही है।
ऋषभ पंत कर रहे हैं कप्तानी, ध्रुव जुरेल को भी दिया गया मौका
भारतीय टीम ने गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत के साथ साथ ध्रुव जुरेल को भी मौका दिया है। हालांकि कीपिंग तो पंत ही कर रहे हैं और ध्रुव जुरेल एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं। लेकिन उनके साथ प्रयोग किया गया। ध्रुव जुरेल कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। तब उन्होंने 14 बॉल पर 14 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया। जहां उन्होंने 34 बॉल पर केवल 13 रन बनाए और आउट हो गए।
इस सीरीज में पहली बार नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जुरेल
अब जब गुवाहाटी में टेस्ट खेला गया तो ध्रुव जुरेल को फिर से नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया। जहां वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 11 बॉल खेलकर आउट हो गए। मजे की बात ये है कि ध्रुव जुरेल ने इस सीरीज से पहले कभी भी अपने प्रथम श्रेणी करियर में नंबर चार पर बल्लेबाजी ही नहीं की है। इसके बाद भी टीम इंडिया का मैनेजमेंट उन्हें इसी नंबर पर खिला रहा है। उनसे रन भी नहीं बन रहे हैं।
ऐसा रहा है अब तक ध्रुव जुरेल का करियर
ध्रुव जुरेल ने अब तक भारत के लिए 8 टेस्ट की 13 पारियों में बल्लेबाजी की है, इसमें वे 457 रन बना चुके हैं। उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक है। लेकिन ये शतक और अर्धशतक नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करते हुए आए हैं। लेकिन टीम इंडिया उन्हें टॉप 4 में बल्लेबाजी के लिए मजबूर कर रही है। ध्रुव जुरेल अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका ए खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाने में कामयाब हुए थे, लेकिन तब वे नीचे के क्रम में आए थे। अब देखना है कि टीम इंडिया के लिए वे इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं या फिर नीचे आकर कुछ रन बना सकते हैं।
