बिग बॉस 19 से अब कुनिका सदानंद भी बाहर हो चुकी हैं। फिनाले से 2 हफ्ते पहले वह एलिमिनेट हो गईं और अब इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। वहीं बिग बॉस टिकट टू फिनाले में भी एक ट्विस्ट ले आए हैं।
बिग बॉस 19 के फिनाले को अब कुछ ही दिन बचे हैं। जल्दी ही शो को इस सीजन का विनर मिल जाएगा, ऐसे में हर कंटेस्टेंट फिनाले में अपनी जगह बनाने की जुगत लगा रहा है और दर्शकों की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। वहीं बिग बॉस आए दिन घरवालों के सामने नए-नए ट्विस्ट पेश कर रहे हैं। फिनाले से 2 हफ्ते पहले ही कुनिका सदानंद बेघर हो गईं और अब पूरा घर ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट है। अब बिग बॉस घरवालों के सामने टिकट टू फिनाले टास्क लेकर आने वाले हैं, जिसे जीतने वाला सदस्य सीधे फिनाले में अपनी जगह बना लेगा। लेकिन, इसमें भी एक ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जिसके चलते घरवालों में तगड़ी बहस होने वाली है।
टिकट टू फनाले टास्क में बवाल
फिनाले से पहले, बिग बॉस घरवालों को टिकट टू फिनाले टास्क देकर सीधे फिनाले में पहुंचने का मौका देने वाले हैं, जिसे लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान मचने वाला है। बिग बॉस एक बड़े ट्विस्ट के साथ घरवालों को ये टास्क देंगे। बिग बॉस शहबाज और मालती को असेंबली रूम से जाने को कहते हैं और फिर घरवालों से पूछते हैं कि मालती और शहबाज को टिकट टू फनाले टास्क में मौका मिलना चाहिए या नहीं, क्योंकि दोनों ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। इसमें घरवालों को हां और ना में जवाब देना था। प्रणित, अमाल, तान्या और गौरव ने जहां 'हां' में वोट किया तो वहीं अशनूर और फरहाना ने 'ना'। क्योंकि, हां में ज्यादा वोट थे शहबाज और मालती को टिकट टू फिनाले रेस में जगह मिल जाएगी।
कौन-कौन है नॉमिनेटेड?
बता दें, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सभी घरवाले नॉमिनेटेड हैं। बिग बॉस ने हाल ही में नॉमिनेशन टास्क दिया, जिसमें सभी घरवालों को उन सदस्य के नाम बताने थे, जिन्हें वह घर से बेघर होने के लिये नॉमिनेट करना चाहते थे और परिणाम स्वरूप सभी 8 घरवाले नॉमिनेट हो गए। यानी इस हफ्ते गौरव खन्ना, मालती चाहर, शहबाज बदेशा, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट सभी पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है और दूसरी तरफ मिड वीक एविक्शन की भी चर्चा तेज है।
कुनिका सदानंद हुईं बाहर
दूसरी तरफ इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने उस नाम का ऐलान किया, जो इस हफ्ते घर से बेघर हुआ है। सलमान खान ने बताया कि कम वोट्स के चलते कुनिका सदानंद घर से बेघर हो गई हैं। उनके बाहर होने पर सभी घरवाले इमोशनल हो गए। कुनिका सदानंद का घर में 13 हफ्ते का सफर रहा और इस दौरान वह कई बार नॉमिनेशन में भी आईं, लेकिन जैसे-तैसे 13 हफ्ते का सफर तय करने में सफल रहीं। अब 2 हफ्ते में ही बिग बॉस का फिनाले है, ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर इस सीजन का विनर कौन बनता है।
