संवाददाता अनुरागश्रीवास्तव
अम्बेडकरनगर, 31 अक्टूबर 2025
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर रक्षा फाउंडेशन ने एक प्रेरणादायी एवं भव्य रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन कर मानवता की मिसाल पेश की।
इस आयोजन का नेतृत्व फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल वर्मा ने किया, जिन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर समाज में सेवा, सहयोग और संवेदना की भावना को सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। फाउंडेशन के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और कुल 11 सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल वर्मा ने कहा —
> “रक्तदान महादान है। यह केवल दान नहीं, बल्कि जीवन देने का पवित्र कार्य है। हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि किसी की नसों में दौड़ता यह रक्त, किसी और की ज़िंदगी बन सकता है।”
फाउंडेशन के संस्थापक श्याम सुंदर वर्मा, उपाध्यक्ष अंकुर पटेल, तथा सदस्य विपुल वर्मा, मनोज सोनी, संदीप वर्मा, अनूप वर्मा, शिवम पाल, विशाल पाल, सैफ खान और शाहबाज खान ने भी रक्तदान कर इस दिवस को अविस्मरणीय बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने सरदार पटेल के आदर्शों — एकता, सेवा और राष्ट्रभक्ति — को आत्मसात करने का संकल्प लिया। अतुल वर्मा ने कहा कि “रक्षा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक मदद का हाथ बढ़ाना और युवाओं में जनसेवा की भावना को मजबूत करना है।”
अम्बेडकरनगर के इस सामाजिक संगठन ने जिस प्रकार इस राष्ट्रीय दिवस को सेवा के रंग में रंगा, वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का प्रतीक है।
> “रक्त की हर बूंद — जीवन की एक नई उम्मीद है।”
— रक्षा फाउंडेशन
