Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

साहिबगंज में DAESI प्रशिक्षण का छठा बैच आरंभ — इनपुट डीलर्स को मिलेगा कृषि विस्तार सेवाओं का विशेष प्रशिक्षण - NN81



साहिबगंज झारखण्ड जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत

संयुक्त जिला कृषि भवन परिसर स्थित आत्मा सभागार में रविवार को DAESI (Diploma in Agricultural Extension Services for Input Dealers) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई।


इस प्रशिक्षण में दो श्रेणियों के प्रतिभागियों ने भाग लिया —

पहली श्रेणी में वे डीलर्स शामिल हैं जिनके पास पहले से खाद और बीज का लाइसेंस है, जबकि दूसरी श्रेणी में वे नए अभ्यर्थी हैं जो पहली बार लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं।

लाइसेंसधारी डीलर्स द्वारा ₹14,000 तथा नए अभ्यर्थियों द्वारा ₹28,000 की राशि झारखंड, रांची के नाम से बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा की गई है।


यह प्रशिक्षण एक वर्ष तक चलेगा, जो प्रत्येक रविवार अथवा अवकाश के दिनों में आत्मा सभागार, साहिबगंज में आयोजित किया जाएगा। इसमें 40 सैद्धांतिक (थ्योरी) एवं 8 प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) कक्षाएं होंगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत MANAGE हैदराबाद द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। सफल प्रतिभागियों को डिप्लोमा प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद वे अपने क्षेत्रों में खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं की बिक्री अधिकृत रूप से कर सकेंगे।


यह साहिबगंज जिले में DAESI प्रशिक्षण का छठा बैच है। इससे पूर्व पाँच बैचों में लगभग 200 डीलर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त कर डिप्लोमा प्रमाणपत्र हासिल किया है और वर्तमान में सफलतापूर्वक अपना व्यवसाय संचालित कर रहे हैं।

इस वर्ष के बैच में 36 पुरुष एवं 4 महिला डीलर्स ने भाग लिया।


जिला कृषि पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा —


“इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षित इनपुट डीलर्स तैयार करना है, जो किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने में सहयोग दें। प्रशिक्षण प्राप्त डीलर्स न केवल अपना व्यवसाय स्थापित कर सकेंगे, बल्कि किसानों को बीज, खाद एवं कीटनाशक की सही मात्रा और उपयोग के बारे में भी जागरूक करेंगे।”


उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम योग्यता मैट्रिक (10वीं पास) रखी गई है, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण युवा इसका लाभ ले सकें।


कार्यक्रम में प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र, साहिबगंज की डॉ. सुप्रिया सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी श्री अमितेश रंजन, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार बिन्हा, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी श्री अरुण कुमार भोगता, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) श्री मंटू कुमार, सेवानिवृत्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अजय कुमार पुरी, तथा DAESI कोर्स फेसिलिटेटर श्री कंचन कुमार सुमन एवं श्रीमती गायत्री कुमारी सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes