रिपोर्ट-नेहाल अख्तर
News nation81
जिला संवाददता बलिया
बलिया जनपद के रसड़ा में कोतवाली पुलिस ने यातायात माह पर नगर में रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व पुलिस ने नगर के मुंसिफ तिराहा, भगत सिंह तिराहा, रेलवे स्टेशन होते हुए प्यारेलाल चौराहा चंद्रशेखर आजाद चौराहा आदि जगहों पर रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया। बिना हेलमेट पहने वाले एवं तीन बाइक सवार युवकों तथा गलत रूट पर चलने युवकों को समझाया गया। याता नियमों का पालन करने की भी हिदायत दी गई। इस मौके पर सिटी इंचार्ज राज केशर सिंह, राहुल राय, अनिल सिंह, अंकुर वर्मा, अरुण यादव, आदि सब इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स संग मौजूद रहे।
वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें पालन
1- मोटरसाइकिल चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें
2- मोटरसाइकिल पर तीन सवारी लेकर ना चले
3- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें
4- चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें
5- चलती कारों व वाहनों से अपने हाथों को बाहर न निकाले
6- ओवर स्पीडिंग न करें
7- शराब पीकर गाड़ी न चलाएं
8- अपनी लेन में ही चले
9- अभिभावक 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें
10- वाहन में क्षमता से अधिक सवारी ना भरे
