न्यूज़ रिपोर्टर देवकरण माली
उदलियास | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसाड़िया में 69वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (11 वर्ष छात्र/छात्रा वर्ग) का विधिवत उद्घाटन किया गया। कोटड़ी ब्लॉक की यह दो दिवसीय प्रतियोगिता, जिसमें कबड्डी, खो-खो, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, साहित्यिक और सांस्कृतिक स्पर्धाएं शामिल हैं, आज से शुरू हो गई। मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पंचायत समिति कोटड़ी के प्रधान करण सिंह बेलवा रहे। अध्यक्षता पूर्व सरपंच एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र तिवाड़ी ने की। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में तेज सिंह चारण तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नारायण लाल गुर्जर, पूर्व सीआई श्रवण मीणा, सीआई कोटड़ी महावीर लाल मीणा और कमलेश गुर्जर उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण और पगड़ी पहनाकर पारंपरिक तरीके से स्वागत-सम्मान किया गया। खेल से शारीरिक विकास और अनुशासन मुख्य अतिथि प्रधान करण सिंह कानावत ने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और विधिवत रूप से प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। कार्यक्रम अध्यक्ष कैलाश चंद्र जी तिवाड़ी ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि जीवन में अनुशासन भी स्थापित होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल की शपथ भी दिलाई। 125 छात्रों की सहभागिता
प्रतियोगिता संयोजक कैलाश चंद्रखटीक ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कोटड़ी ब्लॉक के 07 संकुलों से कुल 125 छात्रों ने भाग लिया है। आयोजक विद्यालय की संस्थाप्रधान ममता गोठवाल ने बताया कि इस आयोजन में सभी ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों और भामाशाहों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
भामाशाहों का सहयोग
भामाशाह नारायण लाल गुर्जर ने टेंट, जल, विद्युत और आज प्रातः के अल्पाहार (नाश्ते) की व्यवस्था की। भामाशाह कैलाश चंद्र तिवाड़ी की ओर से आज के भोजन की व्यवस्था की गई। भामाशाह तेज सिंह चारण की ओर से कल (अगले दिन) के भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ और शिक्षक गण उपस्थित थे।
