नौरोजाबाद //उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
उमरिया। जिले के घुलघुली गांव में कोल इंडिया की जोहिला एरिया परियोजना के अंतर्गत की जा रही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर 31 अक्टूबर 2025 को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और घुलघुली बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एसईसीएल द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया बिना प्रभावित किसानों की सहमति के की जा रही है। न तो उचित मुआवजा दिया जा रहा है और न ही रोजगार की कोई गारंटी मिल रही है। ग्रामीणों की प्रमुख मांगों में भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर रोक, उचित बाजार दर पर मुआवजा, पुनर्वास नीति के तहत मूलभूत सुविधाएं, पर्यावरण संरक्षण और विस्थापित परिवारों को रोजगार देने जैसी बातें शामिल हैं।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, ज्ञापन प्राप्त करने वाले अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता ने कहा कि ज्ञापन प्राप्त हुआ है, जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीणों ने यह भी मांग की कि प्रशासन और कंपनी दोनों मिलकर पारदर्शी तरीके से समाधान निकालें, ताकि किसानों और परियोजना—दोनों के हित सुरक्षित रह सकें। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
