महाराष्ट्र नंदुरबार ( जाविद शेख )
नंदुरबार जिले के पुलिस अधीक्षक श्री श्रवण दत्त एस को केंद्रीय गृह मंत्री के सतर्कता पदक से सम्मानित किया गया। परभणी जिले के सेलू पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 304(ए), 279, 427 के तहत दर्ज दुर्घटना मामले की जांच उन्हें सौंपी गई थी। उक्त मामला प्रथम दृष्टया एक दुर्घटना प्रतीत हुआ। चिकित्सा अधिकारी ने भी स्पष्ट किया था कि मौत का कारण दुर्घटना थी। हालांकि, पुलिस अधीक्षक श्री श्रवण दत्त ने उक्त मामले की जांच के दौरान कहा कि एस और मृतक की पत्नी और सेलू के एक व्यक्ति के बीच बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उसके आधार पर, दोनों के बीच अनैतिक संबंध होने का संदेह होने पर, मामले के गवाहों, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और भौतिक साक्ष्य के आधार पर, वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि मृतक की पत्नी और संबंधित व्यक्ति के बीच एक अनैतिक संबंध था अतः अभियुक्त ने अपने 03 अन्य साथियों की मदद से हत्या का षडयंत्र रचकर दुर्घटना का नाटक किया और मृतक की हत्या कर दी। ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे दुर्घटना हुई, किन्तु जांच अधिकारी ने पाया कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या थी। जब उन्होंने अपनी जांच का पहिया उसी के अनुसार घुमाया तो अभियुक्त के विरुद्ध हत्या का मामला पाया। उसके आधार पर उक्त अपराध को धारा 302, 120(बी), 201 आईपीसी के अंतर्गत संगीन अपराध में परिणित किया गया। उक्त अपराध की पुलिस अधीक्षक श्री श्रवण दत्त एस. ने तकनीकी विश्लेषण एवं ठोस साक्ष्यों के आधार पर कुशलतापूर्वक जांच कर अपराध के अभियुक्त को दोहरे आजीवन कारावास एवं अर्थदंड की सजा सुनाई। उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें "केन्द्रीय गृह मंत्री सतर्कता पदक से सम्मानित कर सम्मानित किया गया है।
