लोकेशन छतरपुर मध्य प्रदेश
न्यूज नेशन 81 टीवी से
जिला संवाददाता , जीतेन्द्र सिंह
थाना गढ़ी मलहरा पुलिस एवं डायल 112 टीम ने सड़क दुर्घटना में घायलों को पहुंचाया अस्पताल
छतरपुर थाना गढ़ी मलहरा पुलिस को विगत रात्रि सागर–कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा एवं डायल 112 टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
घटनास्थल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति घायल अवस्था में मिले। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया एवं तत्परता दिखाते हुए फोल्डिंग स्ट्रेचर के माध्यम से डायल 112 वाहन में सवार कर चिकित्सालय पहुंचाया गया।
इस मानवीय एवं संवेदनशील कार्रवाई में थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा निरीक्षक रीता सिंह, उप निरीक्षक के. एल. अहिरवार, प्रधान आरक्षक जनक सिंह, प्रदीप तिवारी, देवेंद्र सिंह, हजरत, रामलाल, शैलेंद्र तिवारी, श्रीराम, प्रेमचंद, अजय सिंह, अजय अहिरवार एवं नगर रक्षा समिति सदस्य कैलाश चौरसिया, डायल 112 पायलट सोनू का सराहनीय योगदान रहा।
आकस्मिक पुलिस सेवा डायल 112 — आपकी सेवा एवं सुरक्षा में 24×7 सदैव तत्पर।
