लक्ष्मण रैकवार
तेंदुखेड़ा------आज ग्राम झालोन निवासी राम शंकर रैकवार ने भोपाल जाकर वन भवन में प्रधान मुख्य वन संरक्षक अधिकारी के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमे आवेदक द्वारा बताया है कि में कार्यालय उप वन मण्डल तेंदुखेड़ा में दिनाक ब17/7/2025 ओर वन मण्डल कार्यालय में दिनाक 29/7/25 को एक आवेदन दिया था जिसमे झालोन के वन परिक्षेत्र अधिकारी की लापरवाही से रेंज में अतिक्रमण हो रहा था लेकिन दोनों अधिकारियों के द्वारा कोई सन्तोष जनक कार्यवाही या जाच नही हुई इसलिये आज भोपाल स्थित मुख्य वन सरंक्षक भोपाल के समक्ष आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया आवेदक ने बताया है कि
हमारी झालोंन रेंज में रेंजर एवं डिप्टी रेंजर के द्वारा वन भूमि में जो अतिक्रमण हुआ है उसे शिकायतों के बाद भी नही हटा।इनके द्वारा एवं बिटगार्डो के द्वारा पैसे लेकर जगलो में अतिक्रमण करवाया गया है और उस पर खेती करवा रहे हैं।ग्राम झालोन में वन भूमि में सागर एवम तारादेही मार्गो के किनारों में एवम अन्य वन भूमि में वनकर्मी एवं उनके रिश्तेदार अतिक्रमण करके बड़े बड़े घर मकान एवं दुकानें बनाकर रह रहे हैं।इनके खिलाफ मेरे द्वारा एवम अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा अनेको बार वन मण्डल दमोह एवं उप वन मण्डल तेन्दूखेड़ा में लिखित शिकायते की है लेकिन इन अधिकारियों ने वनकर्मियों को बचाने के लिये कोई कार्यवाही नही की ह।झालोनन रेंज के अंतर्गत सतीश मसीही रेजर, के द्वारा बैरागढ़ बिट में जो प्लान्टेशनो में भारी भ्रस्टाचार किया है इनके द्वारा बॉल मजदूरों से काम कराया गया है और अपने चहेतो के खातोंमें मजदूरी डलवाई है।डिप्टी रेंजर शंकर ठाकुर नियमित फील्ड निरीक्षण नही करते हैं इनकी बीट बजरया के अलावा बीट बैरागढ़ में बड़े पैमाने पर पत्थरो की अवैध खदाने संचालित हो रहीहै जिनकी खबरे मीडिया में पूरे सबूतों के साथ प्रकाशित की गई थी मगर उस पर भी कोई कार्यवाही नही की गई।झालोन रेंज में बड़े स्तर पर वन माफियाओ के द्वारा सागौन काटा जाता है डुकर सता, एवं अन्य बीटो में लगातार सागौन काटे जाते हैं और मार्किट में बेचे जाते हैं मगर झालोन रेंजर के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की जाती है।झालोन रेंज में जो कुछ भी अवैध गतिविधियों हो रही है वह वन कर्मियों की मिलीभगत होने से इनकार नही किया जा सकता है।
आवेदक ने मांग कि है कि झालोन रेंज की ब्यापक जाच जिले के बाहर की टीम से करवाई जाए ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके और रेंजर सतीश मसीही पर लापरवाही करने अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी से ना निभाने के लिये कठोर कार्यवाही ,रामशंकर ने बताया है की विभाग के द्वारा सिर्फ तीन चार लोगों के खिलाफ ही कार्यवाही की थी बाकी तीस से अधिक लोगो पर नही की इससे हमारी गाव में बुराई हो गयी है। जिसका जिम्मेदार वन् विभाग दमोह रहेगा।
