Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS का खड़ भारकच्छ कला में हुआ भव्य आयोजन - NN81



बाड़ी से बृजेश ठाकुर की खबर

100 शताब्दी के उपलक्ष में विशाल पद संचलन का हुआ आयोजन

खंड भारकच्छ कला में हुआ आयोजन जिसमें हजारों की संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया देश की एकता अखंडता प्रभुता संस्कृति के

बचाव के लिए संकल्प लिया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक परिवार के सदस्यों की तरह कार्य करता है समाज में फेरी बुराई को दूर करता है और हर व्यक्ति के समस्या के समय में सर्वप्रथम कार्य करता है 

भोपाल से प्रांत प्रचारक 

भाई जी उपस्थित रहे

आसपास क्षेत्र के समस्त युवा गण उपस्थित रहे वरिष्ठ साथी मौजूद रहे


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 100 शताब्दी के उपलक्ष में पद संचलन आयोजित किया जाता है

संगठन का मंत्र देकर, गर्व से जीना सिखाया हिंदू हित में है अगर तो, गरल भी पीना सिखाया धर्म रक्षा यज्ञ के हित, आयु का क्षण-क्षण हवन है वीर केशव को नमन है, पूज्य माधव को नमन है...

संघ (RSS) की शाखा जाने के फायदे" 1. सुबह जल्दी उठने की आदत पड़ती है। 2. सूर्य उदय देखने का अवसर मिलता है। 3. शाखा मे शारीरिक मानसिक व्ययाम करने का अवसर मिलता है। 4. शाखा मे जाने पर तनाव और अवसाद दूर होता है। 5. शाखा मे जाने पर नए लोगो से संपर्क होता है। 6. शाखा मे हमारा बौद्विक स्तर ऊपर होता है। 7. हमारा बोलने का ढंग उच्चारण अच्छा होता है। 8. हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है। 9. शाखा मे रम जाने वाले स्वयंसेवक का नैतिक और मानवीय मूल्यों का विकास होता है। 10. हमको इसमें भेद्वभाव और जातिवाद दूर होता है 11. हम अनुशासन सीखते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes