बे मौसम हो रही बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया वहीं रवि सीजन में बोआई करने वाले किसानों को बी सड़ने की आशंका है इससे किसान परेशान है छिबरामऊ कन्नौज के क्षेत्र में गांव में आलू के खेतों में पानी भर गया जिसमें आलू खराब होने की संभावना ज्यादा है धान की फसल खराब हुई और किसान लोगों का कहना है आलू की फसल में काफी लागत लगती है तब आलू की बुवाई हो पाती है लेकिन अचानक पानी बरसने से अरमानों पर पानी फिर गया और आलू की फसल धान की फसल नुकसान हुआ और किसान लोगों का कहना है आलू को काटकर गाड़े गए हैं वही भी आलू सड़ने की आशंका है उधर तमाम किसानों अपने घर में आलू की गडाई के लिए आलू की कतरिया कटवा चुके हैं लगातार हो रही बारिश से आप करीब चार से आठ दिनों तक बुआई प्रभावित हुई ऐसी स्थिति में आलू को सुरक्षित रोक पाना बड़ा ही मुश्किल काम है जिन जिन किसानों का वारिस की वजह से आलू का बीज बर्बाद हो गया उनको दोहरी मार पड़ेगी उनका नया बीज खरीदना पड़ेगा और दोबारा खेतों को आलू गाड़ने योग करना पड़ेगा काफी खर्चा करना पड़ेगा
न्यूज़ रिपोर्टर अंकित कुमार छिबरामऊ कन्नौज
