मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ मनोज दानी ,नोडल ऑफिसर अंधत्व दुर्ग डॉ संगीता भाटिया के निर्देशानुसार तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ भुवनेश्वर कठौतिया के मार्गदर्शन में
संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान 24 से 30 अक्टूबर 2025 तक दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड में चलाया जा रहा है जिसमें पाटन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समस्त गांव में नेत्र रोगियो की पहचान कर आवश्यक जांच एवं उपचार कार्य किया जा रहा है ।इसी के तहत ग्राम फेकारी परसाही धौराभाठा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र सहायक अधिकारी सरिता किस्पोट्टा एवं योगैया बंडी द्वारा 130 मरीजो की जांच किया गया जिसमें 12 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हांकित किए गए 45 मरीज रिफ्रेक्टिव एरर के तथा 15 मरीज अन्य सामान्य नेत्र रोग के पाए गया जिन्हें उचित जांच उपचार एवं परामर्श दिया गया इस अवसर पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बसंत कुमार साहू एवं नेत्र सहायक अधिकारी योगैया बंडी ने जानकारी देते हुए कहा कि संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान पूरे छत्तीसगढ़ में प्रत्येक जिले में चयनित एक विकासखंड में चलाया जा रहा है जिसके तहत दुर्ग जिले में पाटन ब्लॉक का चयन किया गया है जिसके तहत मितानिन द्वारा घर घर जाकर प्रारंभिक सर्वे का कार्य किया जा रहा है एवं नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा मरीजो का जांच किया जा रहा है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दृष्टिहीनता के विभिन्न कारको को समय पर पहचान कर दृष्टिहीनता से ग्रामीणों को बचाना है। इस अवसर पर नेत्र सहायक अधिकारी सरिता किस्पोट्टा ने समय समय पर आंखों की जांच व विटामिन ए युक्त भोज्य पदार्थों का सेवन करने ग्रामीणों को सलाह दिया ।
इस अवसर पर सीएचओ लाभेश्वरी यदु,आरएचओ मधु साहू ,ममता चंद्राकर, मितानिन हेमपुष्पा साहू,सरिता साहू,रामदुलारी साहू,हितमोतिन साहू,मेहतरीन मेहर,ममता यदु आदि उपस्थित रहे।
