दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डुंडेरा में हमर क्लीनिक योजना की स्वीकृति मिली थी जिसके लिए भवन 2023 में पूर्ववर्ती सरकार में बनाया गया था जो कि पूर्ण रूप से बन कर तैयार हो गया है जिसका लोकार्पण भी मार्च 2024 को हो चुका है।लेकिन अभी तक भवन में किसी भी प्रकार का सेटअप शुरू नही किया गया था। हमर क्लीनिक के स्थापना के मामले को लेकर नगर निगम रिसाली के पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे ने कुछ दिन पहले कलेक्टर से मुलाकत कर ज्ञापन सौपा और हमर क्लीनिक को जल्द प्रारम्भ करने की मांग की थी ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डुंडेरा हमर क्लीनिक में डॉक्टर सहित स्टाफ की नियुक्ति की आदेश जारी किया है।तरुण बंजारे ने कहा कि हमर क्लीनिक में डॉक्टर सहित स्टाफ की नियुक्ति से डुंडेरा सहित आस पास ग्रामो के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा में आसानी होगी।
आखिर डुंडेरा हमर क्लीनिक में हुई डॉक्टर स्टाफ की नियुक्ति पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे के पहल पर शासन ने जारी की आदेश - NN81
Tags
