(रिपोर्ट-नेहाल अख्तर)
(News nation81)
(जिला संवाददता बलिया)
रसडा़(बलिया)क्षेत्र के एक मैरेज हाल मे मंगलवार को भगवान कार्तवीर्य सहस्रबाहु अर्जुन की दिन मे विधि विधान से पूजा की गयी और सायंकाल सांस्कृतिक समारोह का आयोजन हुआ।यह आयोजन कलवार-जायसवाल सभा रसडा़ द्वारा किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि मनीष जायसवाल विधायक पड़रौना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की। मुख्य अतिथि को चेयरमैन विनय शंकर ने स्मृति चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और उपस्थित जनों के बीच बच्चों ने सर्वप्रथम स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा पत्रकारों को अंग वस्त्र और कलम माला के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एक नाटक के माध्यम से बच्चों पर सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव की प्रस्तुति की गई जिसे उपस्थित सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति पर लोक तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बर्धन कर रहे थे। उक्त आयोजन में परिवार सहित सहभोज मे शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा अति विशिष्ट अतिथि रमेश जायसवाल विधायक दीनदयाल उपाध्याय नगर,अतिथि बलिया के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल, अविनाश जयसवाल, मनोज जायसवाल, संजय जयसवाल संतोष जायसवाल की उपस्थिति रही। साथ में आदर्श नगर पालिका परिषद रसडा़ के अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल भी सभी अतिथियों के अभिवादन के साथ मौजूद रहे। और कार्यक्रम में आए सभी का सुबोध शंकर जायसवाल नंदू जायसवाल पत्रकार शिवानंद बागले ने सभी का आभार प्रकट किया।
