लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 28 अक्टूबर 2025// जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही निर्माणाधीन विकास कार्यों में गति लाकर कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नियुक्त नोडल अधिकारियों को जिले के आश्रम छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने और वहां की आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। धान विक्रय हेतु कृषक पंजीयन का सत्यापन करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। नवीन धान विक्रय हेतु पंजीयन 31 अक्टूबर तक कर सकते है। आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण नहीं करने वाले नोडल अधिकारियों का रूकेगा वेतन, सांसद एव विधायक निधि के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जनपद पंचायतों के निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सचिवों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देशत किए है।
बैठक में प्राथमिक शाला बिनागुंडा के अतिथि शिक्षक की नियुक्ति, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वन भूमि में स्थान चयन, बलिका आश्रम पुनः प्रारंभ करने तथा कन्या शिक्षा परिसर गरांजी के निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही समूह का पैसा वापसी नहीं होने, शिक्षकों की अनुपस्थिति, शासकीय विद्यालयों में नवीन भवन और चारदीवारी निर्माण, पेंशन, जी.पी.एफ., ग्रेच्युटी एवं एरियर मामलों के समाधान पर भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत् एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदाय में तेजी लाने तथा आधार नामांकन और अद्यतन सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त आधार ऑपरेटरों की नियुक्ति के निर्देश दिए। बैठक में ग्राम बेड़मा में माड़यीन नदी पर पुलिया निर्माण, ग्राम कापसी की नल-जल योजना, ग्राम तिरहुल से अकोड़ी तक सड़क निर्माण, उच्च स्तरीय पानी टंकी निर्माण, तथा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
इसके अलावा बी.एस.सी. नर्सिंग कोर्स हेतु आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वन पट्टाधारी एवं पी.व्ही.टी.जी. कृषकों की पात्रता जांच तथा गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पैरा परिवहन व्यय की समीक्षा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक के दौरान जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें संभावित निवेश प्रस्तावों की समीक्षा की गई और जिले में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें और जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें।
बैठक में सीएसआर परियोजनाओं, आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण तथा जाति, निवास, आय और जन्म प्रमाण पत्र वितरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम तथा स्कूलों में खेल मैदान, शौचालय, पेयजल और विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की जानकारी लेते हुए सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ममगाईं ने मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य स्वीकृति के संबंध में, अनुकंपा नियुक्ति, राशन-आधार कार्ड संबंधित समस्याएं, फसल बीमा में अनियमितता और भूमि रजिस्ट्री विवादों जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण और मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना की प्रगति को बेहतर करने के निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड ई-केवाईसी, खाद्यान्न भंडारण, उचित मूल्य दुकान भवन निर्माण, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सहकार से समृद्धि योजना संबंधित प्रगति की समीक्षा किया गया।
अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने राज्य उत्सव 2025 के आयोजन हेतु सभी जिला स्तरीय अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समिक्षा करते हुए कहा की उपमुख्यमंत्री के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए समय सीमा में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, डीएसपी परवेज कुरैशी, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डॉ. सुमित गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सौरभ दीवान, सहायक आयुक्त डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
