{Report-kapil singh thakur sagar mp}
जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से एवं श्रम शक्ति महिला सेवा संस्थान के द्वारा ग्राम कडता सेमरागोड और हनोता रहली ब्लॉक जिला सागर मै 1 वर्ष से लेकर 6 वर्ष क़े3 गांव के 75बच्चों के साथ यह खाद्य सामग्री स्कूल बैग किताब सैंडल ड्रेस दूध बिस्किट बर्तन किट का वितरण किया गया आज से कार्यक्रम की शुरुआत हुई इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम की सरपंच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ग्राम वासी बच्चों के माता-पिता आदि उपस्थित रहे श्रम शक्ति महिला सेवा संस्थान कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष श्रीमती रेखा राजपूत ज़ी भी उपस्थित रही
