लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर 11 अक्टूबर 2025/ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारम्भ एवं ११०० से अधिक परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास, राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर पूसा नई दिल्ली से आयोजित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण कार्यक्रम हेतु कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केन्द्र केरलापाल, जिला नारायणपुर में किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नारायण मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि श्री संतनाथ उसेडी, जिला पंचायत सदस्य, श्री राकेश कावडे, जनपद सदस्य , डॉक्टर रत्ना नसीने, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, नारायणपुर, डॉ दिव्येंदु दास वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, के.वि.के. नारायणपुर, श्रीमती मोनिका ठाकुर, उपसंचालक कृषि, श्री इन्द्रकुमार केमरो, के.वि.के. एवं जिले के कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र नारायणपुर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में केंद्र के प्रमुख ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दिया तत्पश्चात उपसंचालक कृषि द्वारा कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि श्री संतनाथ उसेडी द्वारा किसानो को अच्छी खेती करने हेतु प्रोताहित किया, श्री राकेश कावडे द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषकों को आग्रह किया, डॉक्टर रत्ना नसीने ने मानव शरीर के लिए पोषण उक्त आहार कि महत्व के बारे में बताया। मुख्य अतिथि द्वारा शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी व कृषकों को दलहनी फसल उत्पादन के लिए जागरूक किये साथ ही रासायनिक खाद उपयोग से हो रहा कुप्रभाव को बताते हुए प्राकृतिक खेती व जैविक खेती करने कि सलाह दिए। उन्होंने किसान भाइयों को सबोधित करते हुए बताया कि किसान एकत्रित कृषि प्रणाली को अपनाकर आत्मनिर्भर बने। तत्पश्चात माननीय प्रधान मंत्री जी के कार्यक्रम को कृषको को जीवंत प्रसारण दिखाया गया । कृषि विज्ञान केंद्र के पौधरोग वैज्ञानिक श्री इंद्र कुमार केमरों ने किसानो को धान की वर्त्तमान समय में होने वाले कीट बिमारियों एवं उसके रोकथाम के बारे में बताया। साथ ही कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा में किसानो के समस्या के बारे में सुना एवं सलाह दिया गया।
